कुश अग्रवाल/बलोदाबाजार- आगजनी हिंसा और तोड़फोड़ के बाद से जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। 10 जून को यहां के हालात बेकाबू हो गए थे। जिसको लेकर कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जिले के कानून व्यवस्था को लेकर राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा बैठक ली है। बैठक में सभी एसडीएम और एसडीओपी को जमीनी स्तर पर मजबूत करते हुए पुलिस की गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने गांवों में समय-समय पर शांति समिति की बैठक अनिवार्य रूप से कराने और धार्मिक स्थलों पर निगरानी रखने के निर्देश संबधित अधिकारीयों को दिए हैं।
नियमों का उल्लघंन करने पर सख्त कार्यवाही होगी
कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि, रैली, धरना या फिर प्रदर्शन करने पर आयोजकों को शपथ पत्र देना अनिवार्य है। उसके बिना अनुमति नही दी जाएगी और नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही कहा कि, गांवों में किसी प्रकार का विवाद या समस्या होने की जानकारी मिलने पर तत्काल तहसीलदार और थानेदार इसका निराकरण निकालेगा। वन क्षेत्रों में भी किसी भी किसी प्रकार का विवाद होने पर वन विभाग के तत्काल निराकरण निकालेगा।