Logo
लोकसभा चुनाव का रंग अब जमने लगा है। शिकवा-शिकायतों का दौर भी शुरू हो गया है। कांग्रेस ने आज भाजपा की शिकायत राज्य चुनाव आयोग में की है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी लोकसभा चुनाव 2024 का रंग जमने लगा है। राजनीतिक पार्टियां अब एक दूसरे के खिलाफ शिकायतों का दौर भी शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने आज राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर भाजपा के खिलाफ शिकायत की है। शिकायत में कांग्रेस ने राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में पीएम मोदी की तस्वीरें लगी थैलों में अनाज बांटने की शिकायत की है। पूर्व सीएम और राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्‍याशी भूपेश बघेल ने भी इसे लेकर सोशल मीडिया एक्‍स पर एक वीडियो पोस्‍ट किया है।

पूर्व सीएम बघेल का एक्स पर पोस्ट

श्री बघेल ने अपने पोस्‍ट में लिखा है कि, अभी मैं जनसम्पर्क के लिए जाते हुए राजनांदगांव विधानसभा के भर्रेगांव से गुजर रहा था, तो देखा कि वहां राशन दुकान पर नरेंद्र मोदी जी की तस्वीर वाले थैले में राशन बाँटा जा रहा है। पता चला कि यह केवल राजनांदगांव में ही नहीं वरना पूरे देश में हो रहा है। निश्चित तौर पर यह चुनाव आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। आशा है कि, तत्काल कार्रवाई की जाएगी और शिकायत भी दर्ज की जाएगी। 

कांग्रेस विधि विभाग ने की शिकायत

इस मामले में प्रदेश कांग्रेस के विधि विभाग के अध्‍यक्ष डॉ. देवा देवांगन ने लिखित शिकायत की है। इसमें लिखा है कि वर्तमान समय में सम्पूर्ण भारत में आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य के सम्पूर्ण जिलों के क्षेत्राधिकार से संबधित राशन दुकानों में मोदी जी के फोटोयुक्त थैले में राशन सामग्री दिया जाना, आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। जिसका विरोध इंडियन नेशनल कांग्रेस करती है। 

patra
 
5379487