Logo
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन जारी है। सरकार के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस का यह प्रदर्शन 17 दिसंबर तक चलेगा। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन जारी है। सरकार के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। यह आंदोलन 17 दिसंबर तक चरणबद्ध चलेगा। वहीं आज युवा कांग्रेस बेरोजगार युवाओं के साथ हो रहे अन्याय और रोजगार की मांग पर आंदोलन करेगी। साथ ही 17 दिसंबर को प्रदेश में हो रही धान खरीदी में अनियमिताओं पर किसान कांग्रेस सरकार को घेरेगी। अब तक महिला कांग्रेस, जिला कांग्रेस, NSUI प्रदर्शन कर चुके हैं। 

मतदाता सूची पर सियासत 

वहीं मनेंद्रगढ़ के भाजपा बूथ अध्यक्ष ने कांग्रेस जिला प्रवक्ता का नाम मतदाता सूची से हटवाने की शिकायत की थी।  जिसे SDM ने निराधार बताते हुए ख़ारिज कर दिया था। जिसके बाद शिकायत को फर्जी बताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने शिकायतकर्ता पर क़ानूनी कार्यवाही की मांग की थी। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि, शिकायतकर्ता अगर मतदाता सूची से मेरा नाम कटवा देंगे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। 

इसे भी पढ़ें....रायपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक : नशे में धुत युवक दीवार फांदकर घुसा

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा और उनके परिवार के सदस्यों का मतदाता सूची से नाम काटे जाने के लिए भाजपा के बूथ अध्यक्ष रोहित वर्मा ने शिकायत की थी। रोहित वर्मा ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को शिकायत सौंपा था। शिकायत में उन्होंने बताया कि, सौरव मिश्रा और परिवार मनेंद्रगढ़ में न रहकर खड़गवां में निवास करते है। इनका नाम मनेंद्रगढ़ की मतदाता सूची से हटाया जाना चाहिए। 

कांग्रेस प्रवक्ता ने की क़ानूनी कार्यवाही की मांग की थी 

जिसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने कलेक्टर से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी थी। मिश्रा ने कहा था कि, राजनीतिक दुश्मनी के कारण मेरी छवि ख़राब करने की कोशिश की जा रही थी। वहीं इस दौरान सौरव प्रवक्ता ने झूठी शिकायत करने वाले रोहित वर्मा पर क़ानूनी कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा था। साथ ही सिटी कोतवाली के प्रभारी को भी कार्यवाही करने के लिए पत्र सौंपा था।

5379487