अक्षय साहू- राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के ग्राम धामनसरा में महिला पटवारी के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। जहां पर महिला पटवारी सुशासन तिहार के तहत ड्यूटी के दौरान जंगलेसर पहुंची थी। इसी दौरान कांग्रेस नेता भागवत दास वैष्णव के साथ किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। कांग्रेस नेता ने पटवारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। जिसके कारण विवाद हुआ।
राजनांदगांव जिले में कांग्रेस नेता ने महिला पटवारी के साथ बदसलूकी करते हुए जमकर विवाद किया। @RajnandgaonDist @INCIndia #congressleader #misbehavior pic.twitter.com/7o9IE1OiBc
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 13, 2025
दरअसल, मामला सुरगी चौकी क्षेत्र के ग्राम जंगलेसर का है। जहां 11 अप्रैल को महिला पटवारी ड्यूटी के लिए पहुंची थी, इसी बीच ग्राम धामनसरा निवासी भागवत दास वैष्णव किसी काम को लेकर पटवारी के पास पहुंचे। जहां पर कांग्रेस नेता की पटवारी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की कांग्रेस नेता भगवत दास वैष्णव बदसलूकी पर उतर आए।
कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR दर्ज
मामले में महिला पटवारी ने सुरगी चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। सुरगी चौकी प्रभारी वीरेंद्र मनहर ने बताया कि, महिला पटवारी जो हल्का नंबर 55 में पदस्थ हैं, सुशासन तिहार के दौरान 11 अप्रैल को महिला पटवारी जंगलेश्वर पहुंची थी। इस दौरान धामनसरा निवासी भागवत दास वैष्णव के द्वारा ड्यूटी स्थल पर जाकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए, उनके साथ बदसलूकी की गई। जिसकी FIR सुरगी में दर्ज कर ली गई है।
पटवारी पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप
इस मामले में भागवत दास वैष्णव का कहना है कि, महिला पटवारी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। इसके पहले भी मेरे एक रिश्तेदार से 70 हजार रुपये की रिश्वत ली गई है। रिश्वत को लेकर ही पूरा विवाद हुआ है।