रायपुर। शराब घोटाला केस में छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद बुधवार देर रात दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में  कवासी की गिरफ्तारी, संगठन विस्तार और निकाय चुनाव पर मंत्रणा हुई। 

गौरतलब है कि, पूर्व आबकारी मंत्री लखमा को ईडी ने शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से कांग्रेस में हलचल मच गई। दिल्ली में देर रात कांग्रेस ने बड़ी बैठक ली। बैठक में दीपक बैज, भूपेश बघेल, चरणदास महंत मौजूद रहे। ताम्रध्वज साहू, मोहन मरकाम और फुलोदेवी नेताम भी शामिल हुए। तीनों प्रभारी सचिव भी वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में मौजूद रहे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नए मुख्यालय में बैठक हुई।