रायपुर। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के उत्साह में राजधानी का दवा बाजार भी भगवामय हो गया है। मेडिकल कांप्लेक्स की दीवारों पर अयोध्या मंदिर सहित भगवान राम की आकर्षक वॉल पेटिंग और लाइटिंग करने के साथ तोरणों से सजाया गया है। 22 जनवरी को निकाली जाने वाली शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। अयोध्या में भगवान राम की प्राण- प्रतिष्ठा से छत्तीसगढ़ समेत पूरा देश राममय हो चुका है। इसका प्रभाव राज्य के थोक दवा बाजार में भी नजर आ रहा है। मेडिकल कांप्लेक्स स्थित दवा बाजार में पिछले डेढ़ माह से प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने की तैयारी चल रही है।
पूरे दवा बाजार को राममय किया जा चुका है। बाहरी दीवारों पर जहां भगवान राम, हनुमान तथा अयोध्या के राममंदिर की विशाल वॉल पेंटिंग की गई है, वहीं भीतरी हिस्से में तोरण के साथ प्रत्येक दुकान में बड़े-बड़े भगवा झंडे लगाए गए हैं। राजधानी के साथ दूसरे जिलों के दवा व्यापारियों को 22 जनवरी होने वाले उत्सव और शोभायात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है। रायपुर जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष ठाकुर राजेश्वर सिंह ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव के दौरान ढोल बाजे और विशेष वेशभूषा की मदद से समूचे दवा बाजार को राममय किया जा रहा है। दवा बाजार में उत्सव प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की रात दीपावली जैसा उत्सव मनाया जाएगा।
आकर्षक लाइटों से सजा कांप्लेक्स
दवा व्यापारियों ने उत्सव को ध्यान में रखते हुए समूचे मेडिकल कांप्लेक्स को रंगीन लाइटों से सजाया है। प्राण- प्रतिष्ठा उत्सव के दिन यहां रात में जोरदार आतिशबाजी की व्यवस्था भी की गई है। दवा व्यापारियों का कहना है कि भले ही अयोध्या के समारोह में शामिल नहीं हो पाए हों, मगर राजधानी में इसक उत्सव मनाने के लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं।
रैली में डेढ़ हजार भगवाधारी
22 जनवरी को मेडिकल कांप्लेक्स से जयस्तंभ चौक तक सुबह नौ बजे विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें डेढ़ हजार दवा व्यापारी शामिल होंगे, जो भगवा रंग के कपड़े पहनेंगे। इस दौरान यहां के दवा व्यापारियों के साथ काम करने वाले कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए दिनभर भोग-भंडारा के साथ विभिन्न तरह के कार्यक्रम होंगे।