Logo
बस्तर जिले में कार्य पूरा किए बिना एक साल पूर्व भागे ठेकेदार का टेंडर किया गया। अब बचे हुए निर्माण कार्य नए ठेकेदार से कराया जाएगा।

महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। बस्तर जिले के सरगीपाल एवं चोंडीमेटा के उपकेन्द्र निर्माण कार्य के ठेकेदार एक वर्ष से बिना कारण के कार्य अधूरा छोड़ कर भाग गया। इस पर कंपनी ने संबंधित दोनों ठेकेदार को कई बार कारण बताओ नोटिस दिया पर ठेकेदार ने अनदेखा कर दिया । इस पर कंपनी ने दोनों निर्माणाधीन कार्य के ठेकेदार का टेंडर निरस्त कर दिया अब कंपनी इसका टेंडर कर दूसरे ठेकेदार से दोनों उपकेन्द्रों का निर्माण कार्य किया जाएगा। साथ ही दोनों उपकेन्द्र क्षेत्र के लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों को बेहतर बिजली सेवा नहीं मिल पा रही है।

बेहतर बिजली सेवा से वंचित

दरअसल सरगीपाल एवं चोंडीमेटा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि शासन के आदेश के बाद भी बेहतर बिजली सेवा से वंचित हैं। अधूरा काम छोड़कर भागे  ठेकेदार का टेंडर निरस्त किया गया। इसकी जानकारी क्षेत्र के सांसद एवं विधायक को दी जाएगी। वहीं नए ठेकेदार उपकेन्द्र का निर्माण करेंगे विद्युत कंपनी जगदलपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक एसके ठाकुर ने बताया कि, दोनों उपकेन्द्रों का टेंडर निरस्त कर दिया गया है। अब बचे हुए निर्माण कार्य नए ठेकेदार से कराया जाएगा।
 

5379487