Logo
रायपुर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए अनारक्षित के लिए नीट स्कोर कटऑफ 660 गया है। नीट के कुल अंक 720 होते हैं।

विकास शर्मा - रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश अनारक्षित वर्ग के लिए सपना बन गया है। पहले राउंड में रायपुर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए अनारक्षित के लिए नीट स्कोर कटऑफ 660 गया है। नीट के कुल अंक 720 होते हैं। 720 में कम से कम 660 अंक रायपुर मेडिकल में प्रवेश के लिए चाहिए। यह छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे ज्यादा कटऑफ है। यहां तक कि अंतिम स्कोर 598 तक महासमुंद शासकीय  कॉलेज का पंहुचा है। इससे कम अंक प्राप्त करने वालों को छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में प्रवेश नहीं मिलेगा। हालांकि यह पहली लिस्ट है। कुछ प्रतियोगी प्रवेश नहीं लेंगे, उसकी वजह से बाद मैं एडजस्टमेंट होगा।पिछले बार रायपुर मेडिकल कॉलेज में अनारक्षित केटेगरी में 611 अंक प्राप्त करने वालों को एडमिशन मिला था।

चिकित्सा शिक्षा संचालनालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि, इस बार नीट की परीक्षा में शामिल छात्रों ने ज्यादा ही अंक प्राप्त है किए इसकी एक वजह बोनस अंक मिलना भी है। अंक ज्यादा मिलने की वजह से कटऑफ में भी चालीस से पचास अंक का अंतर आ गया है और इस बार दूसरे राउंड के दौरान 650 से अधिक अंक वाले सामान्य वर्ग के छात्र को ही जेएन कॉलेज में सीट मिलने के आसार बन रहे हैं। उससे कम स्कोर वालों के चांस कम हैं। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के छात्रों का सपना रायपुर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने का होता है।

इसे भी पढ़ें...पहली सूची जारी : नीट में राज्य के टॉप टेन में से सात को रायपुर मेडिकल कॉलेज में सीट

कंपटीशन हो गया है हाई

मेडिकल की पढ़ाई की ओर बड़ा वर्ग आकर्षित हुआ है जिसकी वजह इसके लिए प्रतिस्पर्धा भी काफी बढ़ी है। राज्य में दस सरकारी मेडिकल कॉलेज है जहां एडमिशन लेने के लिए छात्रों के कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। जेएन मेडिकल कॉलेज में यूआर केटेगरी पहली सीट 695 अंक तथा अंतिम सीट 660 अंक वाले को आवंटित हुआ है। वहीं बिलासपुर मेडिकल कॉलेज में 659 और अंतिम सीट 647 अंक वाले को अलॉट किया गया है। राज्य में सामान्य वर्ग के लिए अंतिम 598 अंक प्राप्त करने वाले छात्र को महासमुंद का शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मिला है।

एससी-ओबीसी के लिए भी आसान नहीं

मेडिकल की पढ़ाई के लिए कॉलेजों  में प्रवेश एससी और ओबीसी कोटे वालों के लिए भी आसान नहीं है। कटऑफ बढ़ने का असर इन श्रेणी पर भी नजर आ रहा है। पहले राउंड में एससी कोटे का कटऑफ 593 अंक गया है वहीं ओबीसी के लिए अंतिम आंवटन रायगढ़ के शासकीय मेडिकल कॉलेज में 592 अंक के साथ प्राप्त हुआ है। एसटी के लिए 138 स्कोर वाले को जेएन मेडिकल कॉलेज तथा 590 अंक के अंतिम अंक के साथ ईडब्लूएस कोटे के लिए रायगढ़ के शासकीय मेडिकल कालेज में सीट आवंटित हुई है।

इसे भी पढ़ें...निजी मेडिकल कॉलेजों की फीस पर लगाम : कॉलेजों में नहीं लगेगी मनमानी फीस, तय हुई शुल्क सीमा

पहले दिन 11 एडमिशन

काउंसिलिंग के पहले दिन पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति मेडिकल
कालेज में 11 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया। वहीं, निजी मेडिकल कॉलेजों श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में एक प्रवेश हुआ है। राजधानी के दो अन्य निजी मेडिकल कॉलेजों का पहले दिन खाता नहीं खुल पाया है। जीएमसी रायपुर में राज्य कोटे की 189 सीट है वहीं बालाजी, रिम्स और रावतपुरा मेडिकल कॉलेज में राज्य कोटे की 64-64 तथा प्रबंधन कोटे की 64-64 सीटों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की जा रही है।

5 सितंबर तक होगा प्रवेश

पहले राउंड में जारी आवंटन सूची के आधार पर स्कूटनी और प्रवेश का दौर प्रारंभ हो गया। इस राउंड में एडमिशन की अंतिम तारीख 5 सितंबर तय की गई है। इसके बाद दूसरे राउंड की काउंसिलिंग के लिए च्वाइस फीलिंग की प्रक्रिया 9 से 18 सितंबर तक पूरी की जाएगी।

इसे भी पढ़ें...फर्जी दिव्यांगता सर्टिफिकेट, मेडिकल बोर्ड में जांच कराने 22 को नोटिस कोई नहीं पहुंचा

अब तक सबसे ज्यादा कटऑफ

डीएमई डॉ. यूएस पैकरा ने बताया कि,  नीट में सफल होने वाले बच्चों को पहली बार सबसे ज्यादा अंक प्राप्त हुए है। इस बार कटऑफ बढ़ने की संभावना है। अभी पहली सूची जारी हुई है जिसके आधार पर एडमिशन दिया जा रहा है। कटऑफ दूसरे अथवा मॉपअप राउंड के बाद ही स्पष्ट होगा।

वर्ष 2023 में इतना हुआ था कटऑफ

शास. कॉलेज  अनारक्षित ईडब्लूएस ओबीसी एसटी एससी
रायपुर   611 558 601 500 402
बिलासपुर 592 534 573 479 370
राजनांदगांव 561 520 556 468 352
जगदलपुर 571 509 544 443 348
रायगढ़ 564 500 550 465 335
अंबिकापुर 557 507 546 447 334
दुर्ग 548 495 543 437 329
कांकेर 530 470 521 425 318
कोरबा 536 475 523 430 317
महासमुंद 533 473 521 425 315

 

5379487