Logo
बेशकीमती सागौन का वृक्ष काटकर पिकअप में तस्करी कर रहे एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

जितेंद्र सोनी/जशपुर- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्थित पत्थलगांव के छिंदबहरी जंगल से बेशकीमती सागौन का वृक्ष काटकर पिकअप में तस्करी कर रहे एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। साथ ही लकड़ी से लदी पिकअप को जप्त किया गया है। वहीं बाकी तस्कर मौके से फरार हो गए हैं। 

इस मामले को लेकर पत्थलगांव वन परिक्षेत्राधिकारी कृपा सिन्धु पैंकरा ने बताया कि, मुखबिर से सुचना मिली थी पतरापाली स्थित छिंदबहरी जंगल से बेशकीमती वनों की कटाई हो रही है। काटे गए वनों को वाहन के जरिए परिवहन किया जा रहा है। जिसकी सुचना पर वन अमला की पूरी टीम ने घेराबंदी की है। 

11 नग बेशकीमती सागौन जप्त 

बता दें, 11 नग बेशकीमती सागौन लकड़ी पिकअप में भरकर ले जाने की तैयारी में जुटे लोगों से एक आरोपी को दबोच लिया है। जबकि बाकी तस्कर मौके से चकमा देकर भाग निकले। टीम ने पिकअप वाहन को 11 नग सागौन लकड़ी समेत कब्जे में लिया है। आरोपी उमेश दास महंत के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कर्रवाई की जा रही है। 

jindal steel jindal logo
5379487