Logo
दंतेवाड़ा में बीडीएफ (बस्तर डेयरी फर्म) कंपनी के द्वारा निर्मित केशर लस्सी के बंद डिब्बो से कीड़े निकलने का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस पूरे मामले को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बीडीएफ (बस्तर डेयरी फर्म) कंपनी के द्वारा निर्मित केशर लस्सी के बंद डिब्बो से कीड़े निकलने का एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के आधार पर पत्रकारों ने अपने- अपने मीडिया संस्थानों में पड़ताल करने के बाद खबर को प्रकाशित करवाया। खबर मानव जीवन से जुड़ी हुई थी। यही वजह है कि मीडिया संस्थानों ने खबर प्रमुखता से छापा और इलेक्ट्रोनिक मीडिया ने भी स्क्रीन पर जगह दी। 

अब इस मामले को लेकर बीडीएफ के मालिक इमरान नगरिया पत्रकारों पर तोहमत मढ़ रहे हैं। इमरान नगरिया सोशल मीडिया में पत्रकारों द्वारा इंजेक्शन से कीड़े इंजेक्ट करने का बेबुनियाद दावा कर रहे हैं। इस आरोप से नाराज जिले के श्रमजीवी पत्रकार संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और इस पूरे मामले की जांच करवाने की मांग की है। साथ ही बीडीएफ के उत्पादों की लागातार सैंपलिंग करवाकर जांच करने का आग्रह किया है। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष आजाद सक्सेना और जिले के दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।

कलेक्टर ने मांगी खाद्य अधिकारी से जांच रिपोर्ट

इस प्रकरण को कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने बेहद गंभीरता से लिया है। उन्होंने पत्रकारों के सामने ही खाद्य अधिकारी से पूरे मामले की जानकारी ली है। खाद्य अधिकारी सुष्मित देवांगन से पूछा केसर लस्सी में कीड़े वाले मामले की जांच में क्या हुआ है? इस पर खाद्य अधिकारी ने कहा नोटिस दिया गया है। कलेक्टर ने दो टूक कहा एक नोटिस हो चुका है, जो भी विधिवत कार्रवाई होती है अब उसे करें और सूचित करें। साथ ही जांच रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। इधर खबर लिखे जाने  तक बताया जा रहा है जांच रिपोर्ट  कलेक्टर के समक्ष खाद्य अधिकारी ने प्रस्तुत कर दी है।

एसपी बोले- जांच करवाता हूं, थाना प्रभारी को पत्र किया मार्क

इसी मामले को लेकर पत्रकारों ने एसपी गौरव राय से भी मुलाकात की। पत्रकारों ने कहा जिस तरह सोशल मीडिया में निष्पक्ष पत्रकारो को बीडीएफ के मालिक इमरान नगरिया द़्वारा दुष्प्रचारित किया गया है, उससे हम सभी पत्रकार आहत हुए हैं। इस प्रकरण में सभी पक्षों को बुलाकर पूछताछ की जाए। घटना से जुड़े पूरे घटनाक्रम की बरीकी से जांच करवा कर कड़ी कार्रवाई की जाए। इन सभी बिदुओं को सुनने के बाद एसपी गौरव राय ने जांच के आदेश किए है। इस प्रकरण की जांच कोतवाली थाना प्रभारी को दी गई है। इतना ही नहीं गौरव राय ने स्पष्ट शब्दों में कहा मामले की जांच जल्द से जल्द करें।

यह था पूरा मामला 

बीडीएफ प्रोडक्ट केसर लस्सी में कीड़े निकलने का वीडियो वायरल हुआ था। इस वायरल वीडिय़ो की पत्रकारों ने पूरी पड़ताल की। वीडियो जिले के स्थानीय दंकान के संचालक सौरभ गुप्ता ने बनाया था। पत्रकारों को उसने बताया कि बीडीएफ के केसर लस्सी उत्पाद से कीड़े निकले है। एक ग्रहक को जब केसर लस्सी में पहली शिकायत आई। इसके बाद उसने लगातार पांच डिब्बे खोले सभी में कीड़े निकले। सौरभ ने बताया कि उसने केसर लस्सी बीडीएफ  के आउट लेट से खरीदी थी। बनाए गए वीडियो आउटलेट के संचालक श्रृषभ तोमर को भेजा और उत्पाद भी भेज दिए। श्रृषभ तोमर ने बताया यह वाक्या बीडीएफ के संचालक इमरान नगरिया को बताया। उसने इस बात को सुनते ही सभी केसर लस्सी के उस बैच नंबर डिब्बे उठवा लिए।

उठ रहे कई सवाल 

बीडीएफ कंपनी ने साक्ष्यों को छिपाने के लिऐ 9 लस्सी के डिब्बो को खाद्य टीम पहुंचने से पहले ही क्यों हटवा दिया? खाद्य विभाग की जांच रिपोर्ट अभी नही आई है, इससे पहले ही खुद लैब्रोट्री के संचाल बन सोशाल मीडिया पर डेमों दिखा कर उपभोक्ताओं को भ्रामक जानकारी परोस रहे हैं। क्या इंजेक्शन से कीड़े  इंजेक्ट करने का कोई साक्ष्य बीडीएफ के मालिक इमरान नगरिया के पास मौजूद है? यदि था तो फ्रेश केशर लस्सी के डिब्बे में इंजेक्ट कर दिखाना चाहिए था।

5379487