Logo
टेनिस एसोसिएशन के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा आज दिल्ली पहुंचे। जहां डीएलटीए कॉम्प्लेक्स में आयोजित डेविस कप का शानदार आगाज करते हुए भारतीय टीम के नंबर 1 एकल खिलाड़ी मुकुंद पहले दिन लियोवा अयित अजवोन को 6,2 – 6,1 बढ़त के साथ हरा दिया है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा आज दिल्ली पहुंचे। जहां डीएलटीए कॉम्प्लेक्स में आयोजित डेविस कप का शानदार आगाज करते हुए भारतीय टीम के नंबर 1 एकल खिलाड़ी मुकुंद पहले दिन लियोवा अयित अजवोन को 6,2 – 6,1 बढ़त के साथ हरा दिया है। 

वहीं रामकुमार रामनाथन टोगो टीम के एकमात्र रैंक वाले खिलाड़ी थॉमस सेटोडजी को 6, 0 – 6, 2 से मात दे दी है। आज दोनों ही मैचों में भारतीय खिलाडियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कल दूसरे दिन एन श्रीराम बालाजी और ऋत्विक बोल्लिपल्ली की युगल जोड़ी सेटोडजी और इसाक पाडियो की जोड़ी से भिड़ेगी, इससे पहले रामकुमार और मुकुंद उलट एकल खेलेंगे। 

भारतीय टेनिस के लिए एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट- होरा 

महासचिव होरा ने बताया कि, डेविस कप भारतीय टेनिस के लिए एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है और इसमें टीम की तैयारियों को लेकर गहरा विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि, हमारे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। 

भारतीय टेनिस के भविष्य को लेकर हुई चर्चा

बता दें कि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में खेल तकनीकी पहलुओं, रणनीतियों और भारतीय टेनिस के भविष्य को लेकर भी चर्चा की गई। उन्होंने छत्तीसगढ़ में टेनिस के विकास को लेकर भी अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि, आने वाले समय में राज्य से भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उभरेंगे। उन्होंने आगे कहा कि, अब छत्तीसगढ़ में टेनिस का नया युग आएगा। सीएम विष्णुदेव साय ने 14 पद स्वीकृत किया, जिससे उच्च प्रशिक्षण की सुविधा प्रदेश के खिलाड़ियों को भी मिलेंगी। नवनिर्मित हाई-टेक टेनिस स्टेडियम से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलेंगे। 

विक्रम सिंह सिसोदिया के प्रयासों की सराहना की

उन्होंने विक्रम सिंह सिसोदिया, जो छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं उनके प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि, उनके कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इससे टेनिस खिलाड़ियों को बेहतर अवसर और सुविधाएं मिलीं।

5379487