रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने अफीम के एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी कुलजिन्दर सिंह के पास से 32 लाख का प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम जब्त किया गया है। बीते दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। जहां उन्होंने नारकोटिक्स कार्यालय का शुभारंभ किया था। साथ ही उन्होंने मंत्रियों के साथ मीटिंग कर नशे को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
रायपुर एसपी डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें समस्त थानों और एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्रवाई करने विशेष टीम का गठन किया गया है। साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
30 अगस्त को सूचना मिली कि, पंडरी एक्प्रेसवे के नीचे एक व्यक्ति ने एक्टीवा में अफीम रखा हुआ है। और बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा है। जिस पर ASP शहर लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन अनुराग झा द्वारा थाना प्रभारी सिविल लाइन को सूचना की। जांच कर आरोपी को अफीम के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशि दिया गया। जिस पर थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा रेड कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ा गया। उसके पास से 2.106 किलोग्राम अफीम और एक एक्टिवा जब्त की गई है। आरोपी कुलजिन्दर सिंह के विरूद्ध के ख़िलाफ़ सिविल लाईन थाने में अपराध क्रमांक 475/24 धारा 18(बी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया है।