देवेश साहू- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के लवन शाखा नहर में बहती हुई एक बच्चे की लाश मिली है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं नहर में डूबने से उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 14 साल के रूपेश कुमार पिता दिलीप कनोजे के रूप में हुई हैैं। बताया जा रहा है कि, महामाया चौक वार्ड 4 पलारी निवासी मृतक कक्षा 8वीं का छात्र था। वह रविवार शाम करीब 4 बजे से घर से गायब हो गया था। परिजनों ने गुम होने की सूचना पलारी थाने में दी थी। वहीं सोशल मीडिया में गुम होने की सूचना उसकी तस्वीर के साथ लगातार चलता रहा हैं।
जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो लवन शाखा मुख्य नहर में पुलिया से 200 मीटर दूर पलारी टीन कपाट शनि मंदिर के पास बच्चे की लाश मिली है। जिस जगह बच्चे की लाश मिली उस स्थान पर हमेशा लोगों का आना -जाना लगा रहता है। ठीक उसके 200 मीटर ऊपर पुलिया है जहां पर से बच्चे नहर में अधिक पानी होने पर अक्सर छलांग लगा कर कूद कर नहाते है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई ।