Logo
एक करोड़ के इनामी सेंट्रल कमेटी मेंबर कामरेड आनंद उर्फ कटकम सुदर्शन की लंबी बीमारी के बाद बस्तर के जंगल में मौत हो गई है। 

जगदलपुर। पांच दशक से नक्सल संगठन में रहते हुए कई बड़ी वारदातों का मास्टर माइंड एक करोड़ के इनामी सेंट्रल कमेटी मेंबर कामरेड आनंद उर्फ कटकम सुदर्शन की लंबी बीमारी के बाद बस्तर के जंगल में मौत हो गई है। नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी ने जारी पर्चे में बताया कि, केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड आंनद 5 दशक तक बिना थके काम कर रहे थे। लंबी सांस सबंधी बीमारी, शुगर व बीपी की समस्याओं से पिछले कुछ वर्षों से जूझ रहे थे। उन्होंने तेलंगाना- दंडकारण्य की सीमा पर एक गुरिल्ला बेस में अपनी अंतिम सांस ली। मौत के बाद नक्सल संगठन द्वारा अपने ही किसी ठिकाने में अंतिम संस्कार किए जाने की जानकारी दी है हालांकि नक्सलियों ने मौत की तारीख को काल्पनिक बताया है।

टॉप कैडर नक्सली था

बस्तर में हुई कई नक्सल वारदातों का मास्टर माइंड पोलित ब्यूरो मेंबर आनंद उर्फ सुदर्शन टॉप कैडर नक्सली था। बस्तर में अब तक हुई वारदातों की स्ट्रैटजी बनाने का काम उसने किया था।

 

5379487