रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने रायपुर से अयोध्या तक हवाई सेवा शुरू करने की मांग रखी है।
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र में किरण देव ने लिखा है कि, राम के ननिहाल से राम की नगरी तक श्रद्धालुओं को हवाई सेवा मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि, सीधी उड़ान ना होने से छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को अयोध्या की यात्रा करने में परेशानी हो रही है। इसलिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से हवाई सेवा शुरू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई शीघ्र शुरू करने की मांग की है।
सरकार चलवा रही आस्था स्पेशल ट्रेन
उल्लेखनीय है कि, अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद छत्तीसगढ़ से रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या जाकर दर्शन कर रहे हैं। हालांकि सरकार ने भी आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या कही ज्यादा है। रोज हजारों लोग सड़क मार्ग से अयोध्या की ओर रवाना हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ से अयोध्या की यात्रा सड़क मार्ग से ज्यादा खर्चीला और ज्यादा समय लेने वाला भी है। हवाई सेवा शुरू होने से खर्च के अलावा समय की भी बचत होगी।