Logo
गौ तस्करी के आरोपियों की पिटाई का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस कांड की जांच की मांग को लेकर राजनीतिक दल अब सामने आने लगे हैं।

डागेश यादव- रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गौ तस्करी की आंशका में ट्रक सवार तीन लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई थी। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका इलाज चल रहा है। इसे मामले में निष्पक्ष जांच की लेकर आम आदमी पार्टी के नेता परमानंद जांगड़े और कई कार्यकताओं ने थाना पहुंचकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा। मामला आंरग थाना क्षेत्र का है। 

दरअसल, 7 मई को आंरग की सीमा से होते हुए ट्रक में सवार होकर तीन लोग जा रहे थे। तभी महानदी पुल के पास गौ तस्करी के आशंका में ट्रक को रोककर उसमें सवार तीन लोगों के जमकर मारपीट कर दी। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा हैं। इसे मामले में निष्पक्ष जांच की लेकर आम आदमी पार्टी के नेता परमानंद जांगड़े और कई कार्यकताओं ने थाना पहुंचकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा ।

कानून को हाथ में नहीं लेना था

आम आदमी पार्टी के नेता परमानंद जांगड़े ने कहा कि, यह घटना गौ तस्करी की हैं तो उसे पकड़कर पुलिस हवाले के कर देना चाहिए था। ना की कानून को हाथ में लेकर किसी की हत्या करनी चाहिए। इस प्रकार की घटना पर कार्रवाई नही की गई, तो आने वाले समय में इस प्रकार की घटना बढ़ेगी। क़ानून को हाथ में लेकर किए गए गंभीर अपराध माब लिचिंग जैसे जघन्य अपराध छत्तीसगढ़ के लिये कलंकित करने वाली घटना है। छत्तीसगढ़ देश शांति की टापू के रूप में जाना जाता है। यहाँ का क़ानून व्यवस्था अन्न प्रदेशों की आपेक्षा किसी भी अपराध पर सख़्ती से कार्रवाई करने के लिए जाना जाता है। 

ये लोग थे मौजूद 

इस मौके मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता परमानंद जांगड़े, डागेश्वर भारती, राजू कुर्रे, संजय टंडन, भूनेश जांगड़े शेखर टंडन, दीपक आगर, शैलेंद्र कुर्रे आदि कार्यकर्ताओ ने इस जघन्य घटना की निष्पक्ष जाँच की कार्रवाई कर घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि, घटना की सूक्ष्म जाँच की जा रही हैं। इस घटना को लेकर विभाग ने जाँच के एस. आई.टी.गठन किया है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  

jindal steel jindal logo
5379487