यशवंत गंजीर- कुरुद। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम सिरसिदा में ग्रामीणों की बेदम पिटाई से एक युवक की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने तीन महिला सहित 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने कहा कि, जांच के उपरांत और भी लोगों के नाम सामने आयेंगे और उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला कुरुद थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसिदा का है।
मिली जानकारी अनुसार, कुरुद थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसिदा में भीखम साहू के घर से धान की चोरी हुई थी। मृतक के पिता ने बताया, धान चोरी करने वाले का दोस्त कहकर दंपती ने कार्तिक की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। कुरूद पुलिस को सूचना देने के बाद भी गांव नहीं पहुंची। पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में शव को लाया गया है।

घर उठाकर लेकर गई भीड़- पिता
मृतक के पिता तुलसीराम पटेल ने कहा कि, मेरे बेटे का नाम कार्तिक पटेल है और उसकी उम्र 19 साल है। हमारे गांव के भिखम साहू के घर में धान चोरी हुई थी। रात में तकरीबन 10-15 लोग मेरे घर आये और कार्तिक को घर से उठाकर ले गए। उनके साथ 3 महिलाएं शामिल थी। उन्होंने मेरे बेटे को पीटना शुरू कर दिया। मैंने और कोटवार ने बेटे को छुड़वाने की कोशिश की। लेकिन वे नहीं मानें और उल्टे कोटवार को ही धमकाने लगे और उसके सामने ही पीटना शुरू कर दिया।
सूचना देने के बाद भी नहीं आई पुलिस
वे रात डेढ़ बजे से सुबह 7:30 बजे तक उसे पीटते रहे। जिसके बाद किसी तरह हमनें उसे भीड़ से युवक को छुड़ाया और उसे अस्पताल लेकर गए. लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। उन्होंने आगे कहा कि, रात डेढ़ बजे हमनें कुरूद थाना को सूचित किया। लेकिन पुलिस सुबह तक नहीं पहुंची।
पड़ोसी के घर चोरी हुई थी धान
पुलिस ने बताया कि, भीखम साहू के खलिहान में रखे ढेर से दो बोरा धान चोरी हो गया था। धान चुराने के लिए 6 युवक खलिहान में घुसे थे। जिसे कुछ लोगों ने देख लिया। मौके से ओंकार साहू को पकड़ लिया। उन्हें उनके साथी का नाम पूछने पर से कार्तिक साहू और मोंटू साहू का नाम बताने पर उन्हें घर से निकालकर 13 लोगों ने मिलकर लाठी- डंडे से उनकी जमकर पिटाई की। लगातार चार घंटे की पिटाई से कार्तिक अधमरा हो गया। जिसे अगले दिन सुबह इलाज के लिए धमतरी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

6 युवकों पर लगा था धान चोरी का आरोप
बता दें कि इस पूरे मामले में 6 युवकों पर धान चोरी का आरोप लगा था. जिसमें कार्तिक के साथी पांच युवक अंधेरे में भाग निकले। बाद में कार्तिक से सहयोगियों का नाम पुछकर रात में ही संजय साहू, धनेश्वर निशाद सिरसिदा, ओंकार को दहदहा और देवेंद्र साहू को ग्राम मेडरका से पकड़ा लेकिन मोंटू साहू भाग निकला। इन पांचों युवकों को रात 2 बजे सिरसिदा के आदिवासी सामुदायिक भवन के पास लाया गया। जहाँ लाठी-डंडे से घंटों पिटाई की। अगली सुबह पुलिस ने पांचों पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया जिसमे कार्तिक की मौत हो गई। बाकियों का उपचार सिविल अस्पताल कुरुद में किया जा रहा है।
फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटना के दूसरे दिन सभी 13 आरोपियों को लेकर एडिशनल एसपी मणीशंकर चन्द्रा, एसडीओपी रागिनी मिश्रा, टीआई अरुण साहू के संग फारेंसिक टीम गांव पहुचीं और घटना स्थल की जांच की। पुलिस ने दो दिनों की भागदौड के बाद अब तक माॅब लींचिंग में शामिल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे जांच में कुछ और लोगों के नाम सामने आने की बात कही है। वहीं इस पूरे मामले में मृतक के पिता एवं ग्रामीण ओंकार साहू के रिपोर्ट पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 (1), 115 (2), 191 (2), 296 (बी), 351 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सभी 213 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इन 13 लोगों की हुई है गिरफ्तारी
1. भीखम साहू पिता गैंदलाल साहू उम्र 41 वर्ष
2. नोहर राम साहू पिता गेंदलाल साहू उम्र 39 वर्ष
3. बुदेश्वर साहू पिता गेंदलाल साहू उम्र 29 वर्ष
4. प्रेम कुमार साहू पिता रतन लाल साहू उम्र 48 वर्ष
5. किशन साहू पिता रामाधार साहू, उम्र 22 वर्ष
6. बिरेन्द्र कुमार साहू पिता दाताराम साहू उम्र 34 वर्ष
7. तोरण लाल साहू पिता निर्मल साहू उम्र 43 वर्ष
8. रामनाथ साहू पिता स्व. गणेश साहू उम्र 59 वर्ष
9. रमेशर साहू पिता उमासिंग साहू उम्र 58 वर्ष
10. डोमेश कुमार साहू पिता प्रेम कुमार साहू उम्र 18 वर्ष
11. गीतांजली साहू पति भीखम साहू उम्र 37 वर्ष
12. शशिकला साहू पति नोहर साहू उम्र 38 वर्ष
13. भानमति साहू उर्फ भान बाई पति प्रेम कुमार साहू उम्र 43 वर्ष
मामले की जांच जारी, दोषियों पर होगी कार्रवाई- डीएसपी
इस मामले को लेकर डीएसपी रागिनी तिवारी ने कहा कि 19 वर्ष के लड़के की मौत की सूचना मिली है। जिला अस्पताल में परिजनों से पूछताछ की जा रही है, जो भी लोग दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।