Logo
धरसींवा विकासखंड के ग्राम पंचायत पवनी में पिछले तीन-चार दिनों से लोग उल्टी- दस्त से पीड़ित है। जिसकी चपेट बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसकी चपेट में है।

छन्नू खंडेलवाल- मांढर। छत्तीसगढ़ के धरसींवा विकासखंड के ग्राम पंचायत पवनी में पिछले तीन-चार दिनों से लोग उल्टी- दस्त से पीड़ित है। जिसकी चपेट बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसकी चपेट में है। विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी विकास तिवारी तथा सिलयारी के अंकुर मुखर्जी स्टाफ सहित डॉक्टरों की टीम गांव में कैंप लगाकर लोगों का इलाज कर रहे हैं। वर्तमान में 20 मरीज शासकीय और निजी अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि ग्राम में 12 मरीज हैं जिन्हें दवाई दी गई है और उनकी स्थिति सामान्य है। 

Health workers checking water
पानी की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी 

गांव में 24 घंटे तैनात है डाक्टरों की टीम

तहसीलदार जयेंद्र सिंह और नायब तहसीलदार राजेंद्र चंद्राकर ने गांव में निरीक्षण किया। जहां उन्होंने पाया कि, नल- जल योजना के तहत जलापूर्ति हेतु लगाया है। पाइप में लीकेज और एक वाल्व खराब हो गया था। जिसे पीएचई विभाग के माध्यम से सुधरवाया जा रहा है। इसके अलावा, लोकल लूमिया कंपनी से आगामी एक हफ्ते तक एंबुलेंस ग्राम पंचायत में रखने के निर्देश दिए गए हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम 24 घंटे सेवा प्रदान करने के लिए तैनात है।

jindal steel jindal logo
5379487