Logo
रतनपुर क्षेत्र में इन दिनों डायरिया का प्रकोप बना हुआ है। हर रोज 12 से 15 नए मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं।

प्रेम सोमवंशी-कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र में इन दिनों डायरिया का हॉटस्पॉट बना हुआ है। हर रोज 12 से 15 नए मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। बीते करीब 40 दिनों से रतनपुर और आसपास के गांव नवागांव, सल्फा, गिरजावन, गढ़वाट  खैरा चपोरा पुडू रिगवार क्षेत्र के कई गांव से डायरिया के मरीज सामने आ रहे हैं। 

रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब तक 625 से अधिक मरीज का इलाज किया जा चुका है। जिनमें से 30 मरीजों को बिलासपुर रेफर किया गया है, 22 मरीज भर्ती हैं, बाकी मरीज को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं एक महीने बीत जाने के बावजूद हर दिन डायरिया के 12 से 15 नए मरीज आ रहे हैं। 

कलेक्टर ने डायरिया रोकथाम के लिए दिए निर्देश 

इसके रोकथाम के लिए शासन लगातार जागरूकता अभियान चला रही है इसके बावजूद हर रोज़ डायरिया के मरीज़ मिल रहे है। डॉक्टर का कहना है कि, ख़राब पानी पीने के वजह से बीमारी फैल रही है। लोगों को पानी उबाल कर पीने की सलाह दे रहीं है। इधर कलेक्टर प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे है। दौरा कर हेल्थ, रेवेन्यू और पीएचई विभाग को डायरिया रोकथाम के लिए के जरूरी निर्देश दिए है। 

5379487