जीवानंद हलधर/जगदलपुर- बस्तर जिले में बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। तनावमुक्त रहने के लिए पुलिस प्रशासन एनजीओ के माध्यम से अभियान शुरू करेगा। क्योंकि सुसाइड करने का मुख्य कारण तनाव ही होता है। आजकल तो 6 महीने के अंदर आत्महत्या करने वालों की संख्या 90 पार हो गई है और इसकी चपेट में सबसे ज्यादा युवा आ रहे हैं। वहीं अधिकतर सुसाइड के मामले डिप्रेशन के चलते हो रहे हैं।
जगदलपुर- तनाव में रहने वालों के लिए पुलिस प्रशासन निकालेगा समाधान. @BastarDistrict #Chhattisgarh @CG_Police pic.twitter.com/fSCxitG9ub
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 5, 2024
घरेलू विवाद और मानसिक तनाव
घरेलू विवाद और मानसिक तनाव के कारण भी इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही है। एक तरफ आत्महत्या बढ़ रही है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन कि चिंत बढ़ती जा रही है। हालांकि अब जल्द ही बस्तर पुलिस प्रशासन युवओं और आम लोगों को जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाएगी। ताकि लोगों को तनाव मुक्त किया जा सके...
लोगों से अपील की जाएगी
बस्तर एसपी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, तनावग्रस्त रहने वाले लोगों से अपील की जाएगी। साथ ही तनावग्रस्त रहने वालों की समस्या को दूर किया जाएगा।