Logo
मैच खेलने के दौरान खिलाड़ियों के दो गुट में किसी खिलाड़ी के आउट होने की बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद बीच में मैच बंद कर सभी खिलाड़ी मैदान से अपने घर के लिए चल दिए।

रायपुर। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में मलसाय तालाब के पास मैदान में क्रिकेट खेलने के दौरान हार-जीत के विवाद को लेकर नाबालिगों के एक समूह ने एक किशोर पर बैट और  स्टंप से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट की घटना प्रोफेसर कॉलोनी के पास हुई। किशोर के साथ मारपीट करने वाले नाबालिगों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में रील बनाकर वायरल भी किया। पुलिस ने इसी वीडियो के आधार पर पांच नाबालिगों को पकड़ा है। मारपीट करने वाले नाबालिगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,148,149, 294, 307 तथा 323 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। 

पुलिस के मुताबिक,  शनिवार को मलसाय तालाब स्थित मैदान में नाबालिग लड़कों के दो ग्रुप के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन था। मैच खेलने के दौरान खिलाड़ियों के दो गुट में किसी खिलाड़ी के आउट होने की बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद बीच में मैच बंद कर सभी खिलाड़ी मैदान से अपने घर के लिए चल दिए। एक गुट के लड़कों ने दूसरे गुट के एक खिलाड़ी को चिन्हांकित कर सबक सिखाने का प्लान बनाया। इसी प्लान के तहत करीब 10 नाबालिग लड़कों ने दूसरे गुट के खिलाड़ी, जो शिवाजी नगर जा रहा था, उसे प्रोफेसर कॉलोनी के पास घेर लिया।

बेहोश होते तक पीटा

पुलिस के अनुसार घर जा रहे किशोर को नाबालिगों ने रास्ते में घेर लिया और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए बैट तथा स्टंप से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। मारपीट की घटना में बुरी तरह से घायल किशोर बीच सड़क पर बेहोश होकर पड़ा रहा। इसी दौरान उस पर किसी परिचित की नजर पड़ी और उसने किशोर के परिजनों को जानकारी दी। 

जारी है पूछताछ

पुरानी बस्ती के टीआई योगेश कश्यप ने बताया कि, किकेट खेलने के विवाद में लड़कों के वे गुटों में विवाद हुआ था। एक गुट के लड़कों ने दूसरे गुट के लड़के पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद पांच नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, घटना में शामिल अन्य नाबालिगों की पतासाजी की जा रही है।

 

jindal steel jindal logo
5379487