राजा शर्मा- डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में एक अनोखी चोरी का मामला आया है। जहां छिरपानी के मुक्तिधाम से लाश के जलने के बाद खोपड़ी के गायब हो गई। सुबह परिजन जब अस्थि चुनने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। क्योंकि, वहां शरीर के सभी हिस्से तो थे, लेकिन खोपड़ी गायब थी। जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई।
डोंगरगढ़ में अंतिम संस्कार के बाद शव की खोपड़ी गायब हो गई है। बताया जाता है कि, तीन दिन पहले अग्रवाल समाज के बुजुर्ग की अंतेष्ठी की गई थी. #Chhattisgarh @RajnandgaonDist pic.twitter.com/PdA1HUknBq
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 3, 2024
यह पूरा मामला राजनांदगांव जिले के मां बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण से लगे मुक्तिधाम से अग्रवाल समाज के बुजुर्ग के अंतिम संस्कार के बाद खोपड़ी के गायब होने की हैं। जिसकी शिकायत मुक्तिधाम समिति के द्वारा डोंगरगढ़ पुलिस थाने में भी की है। मुक्तिधाम समिति की माने तो तीन दिन पहले अग्रवाल समाज के बुजुर्ग की अंतेष्ठी की गई थी। शाम 6 बजे तक परिवार के लोग मुक्तिधाम में मौजूद थे। दाह संस्कार के दूसरे दिन परिवार के लोग अस्थि चुनने मुक्तिधाम पहुंचे तो खोपड़ी उन्हें गायब मिली। बताया जाता है कि, इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
पहले भी हो चुकी है खोपड़ी चोरी- सदस्य
मुक्तिधाम समिति के सदस्य कैलाश अग्रवाल ने बताया कि, सिर्फ अग्रवाल समाज के ही लोगों की खोपड़ी दाह संस्कार के बाद चोरी हो रही है। समिति के अन्य लोगों और सूत्रों की माने तो मुक्तिधाम में असामाजिक तत्वों का डेरा बना रहता है। पुलिस को जानकारी होने के बावजूद उन पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। ऐसा गलत कृत्य असामाजिक तत्वों द्वारा ही किया जा सकता है। नशे के लालच में शव में जो पंचरत्न डाला जाता है, वे उसे निकाल बेच कर अपना शौक पूरा करते होंगे। सारे मामले की शिकायत पुलिस थाने में की गई है। मुक्तिधाम समिति शहर वालों के सहयोग से मुक्तिधाम का जीर्णोधार करने का कार्य कर रही हैं। जर्जर स्थिति में पड़ी शहर की पुराना मुक्तिधाम है, यहां सभी समाजों के लोगों का दाह संस्कार किया जाता हैं। ऐसी अप्रिय घटना को देखते हुए जल्द ही सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जा रही है।
इसे भी पढ़ें... फिर ट्रेनें रद्द : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाला 11 ट्रेनें 23 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होंगी प्रभावित
तंत्र क्रिया के लिए किया जा सकता उपयोग- दुकानदार
मुक्तिधाम के आस पास के दुकानदारों ने कहा कि, सुबह से लेकर शाम तक हम अपनी दुकानदारी करते हैं। उसके बाद अपने घरों को चले जाते हैं। रही बात खोपड़ी के गायब होने का तो वह दुकानदार इसे तंत्र क्रिया से जोड़ते हुए बताते है कि, हाल ही में आमावस्या था। जो तांत्रिक साधनाएं करते हैं उनका काम हो सकता हैं। क्योंकि, ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी है।
टीआई बोले- मामले की जांच जारी
थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि, हमें मुक्तिधाम में असामाजिक तत्वों के जमावड़े की शिकायत भी मिली है। मामले की जांच की जा रही है, साथ ही क्षेत्र में गस्त भी बढाई गई है।