Logo
डोंगरगढ़ में पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नशे को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने फटकार लगाई थी।

राजा शर्मा- डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ को लेकर सूबे के सीएम विष्णुदेव साय कड़ा रुख अपनाते हुए एसपी को फटकार लगाई थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करना शुरू करना शुरू कर दिया है। डोंगरगढ़ पुलिस शराब, गांजा को लेकर तस्करों का वजूद ही ख़त्म करने में जुट गई है। सट्टा, जुआ अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों में पुलिस का भय बना हुआ हैं। जिसके चलते अवैध कार्य ही बन्द होने के कगार में हैं। डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में नशीली दवाई पर बड़ी कार्यवाही की है। 

The confiscated tablet
जब्त टेबलेट 

डोंगरगढ़ पुलिस लम्बे समय से गांजा दारू को लेकर कार्यवाही कर रही थी लेकिन नशीली दवाई जिनको लेकर नाबालिक बच्चें आज कोई भी क्राइम करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। चाहे वह चाकू बाजी हो या चोरी, बलात्कार ऐसे कई अपराध है, जिनको नशीली दवाइयों का उपयोग कर अंजाम देते आ रहे हैं। पकड़े जाने पर नाबालिक होने की वजह से कई अपराधो में बच जाते हैं। इस गम्भीर समस्या को देखते हुए डोंगरगढ़ पुलिस लम्बे समय से अपनी नज़र बना रखे थे। नशीली दवाई विक्रेता को पकड़ने का प्रयास भी कर रहे थे। नशीली दवाई बेचने वाले के खिलाफ़ कोई सबूत ना मिलने की वज़ह से बच कर निकल जाते थे। पहली बार थाना डोंगरगढ़ को नशीली दवाई विक्रेता को पकड़ने में सफलता मिल पाई। आरोपी के पास से ALPRAZOLAM TABLAETS I.p. 0.5 mg- SOZOX-0.50 का 150 नग टेबलेट जप्त किया गया है।

नाबालिक बच्चों को करता था सप्लाई

आरोपी चन्द्रभान गौतम उर्फ चिन्टु पिता गोपाल सिंग गौतम उम्र- 25 साल रजानगर डोंगरगढ़ का निवासी है। आरोपी काला बैग में नशीली दवाइयों को लेकर शहर के नाबालिक बच्चों को सप्लाई करता था। मुखबीर की सहायता से आज पुलिस ने घेरा बंदी कर धर दबोचा। आरोपी रजा नगर अपने घर के पास ही नशीली दवाई को बेचते पकड़ा गया।

jindal steel jindal logo
5379487