डेविड साय- कसडोल। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल में हुए डबल मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है। कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम भदरा में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए कसडोल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका आरोपी पर शादी करने का दबाव बना रही थी।
सोमवार को ग्राम भदरा में मां और बेटी की लाश घर पर अधजली हालत में मिली थी। जिसकी सूचना पर कसडोल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दिया था। पुलिस जांच में पता चला है कि, आरोपी दिलहरण कश्यप भदरा गांव का ही रहने वाला है और उसका मृतिका के घर में आना- जाना लगा रहता था। लेकिन हत्या करने के बाद से ही युवक गांव से फरार हो गया था। जिसके बाद कसडोल पुलिस ने आरोपी युवक की पातासाजी कर युवक को गिरफ्तार कर युवक से पूछताछ की जिसमें उसने गुनाह कबूल कर लिया।
कसडोल में हुए डबल मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया. कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम भदरा में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए कसडोल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. @BalodaBazarDist #murder @CG_Police pic.twitter.com/MD19tNSyBB
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 30, 2024
मृतका और आरोपी का था नाजायज संबंध
कसडोल पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, आरोपी दिलहरण कश्यप का मृतिका संतोषी साहू के साथ अवैध संबंध था और युवक का मृतका संतोषी के घर आना जाना लगा रहता था। आरोपी दिलहरण मृतिका संतोषी की आर्थिक सहायता भी करता था। लेकिन मृतिका संतोषी साहू आरोपी से विवाह करने के लिए दबाव बनाने लगी और पैसों की मांग करने लगी। जिससे आरोपी परेशान हो गया और आरोपी ने हत्या की योजना बना डाली। घटना के दिन आरोपी मृतिका के बेटे की गैरमौजूदगी में रात के समय मृतिका से मिलने उसके घर पहुंचा।
शादी ना करने को लेकर हुआ विवाद
आरोपी मृतिका को समझाने लगा कि, वह उससे शादी नहीं कर सकता है। लेकिन मृतिका संतोषी साहू उसकी बात मानने को तैयार नहीं थी और आरोपी से झगड़ा करने लगी। जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर घर में रखे कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी ने मृतिका की 18 वर्षीय बेटी ममता साहू की हत्या कर दिया और शव को जलाने का प्रयास भी किया था।
एएसपी ने दी मामले की जानकारी
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि, घटना के बाद से ही आरोपी फरार था। ग्रामीणों से पूछताछ फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर कसडोल पुलिस ने सायबर सेल की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।