जितेंद्र सोनी-जशपुर। जशपुर जिले के पत्थलगांव सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए दो सगी बहनों की एक साथ रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई। तीसरी बहन का इलाज उसी अस्पताल में जारी है। बच्चियां धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ढोढागांव की रहने वाली हैं।
दरअसल, रायगढ़ जिले के ढोढागांव निवासी रामलाल नाग की तीन बेटियां चार दिनों से तेज बुखार से जूझ रही थीं। दोनों बहनें जिनका नाम संजना नाग (10 साल) जो 5 वीं में और अंजनी नाग (6 साल) जो पहली कक्षा में पढ़ती थी। दोनों बहुत तेज बुखार से पीड़ित थीं और बेहोश हो गई थीं। परिजन उन्हें आनन-फानन में पत्थलगांव सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
जशपुर- बीएमओ ने बताया कि, बच्चियों की मौत का राज पोस्टमार्टम के बाद ही खुल सकेगा. @JashpurDist #Chhattisgarh #PostMortem @HealthCgGov pic.twitter.com/zbpTiIGf0d
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 7, 2024
समय पर नहीं पहुंचा एंबुलेंस
बच्ची के पिता रामलाल नाग ने बताया कि, दोनों बच्चियां तेज बुखार से पीड़ित थीं। मंगलवार को हम सब सुबह से शाम तक एंबुलेंस को कॉल करके थक चुके थे, लेकिन वाहन नहीं पहुंची। बाद में एक गाड़ी किराया कर बच्चियों को लेकर अस्पताल पहुंचे, यहां पर डॉक्टर ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। पत्थलगांव बीएमओ डॉ. जेम्स मिंज ने बताया कि, दोनों की मौत के मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
जशपुर- मृत बच्चियों के पिता ने बताया आपबीती. @JashpurDist #dead #Chhattisgarh https://t.co/qzGOn1F7P9 pic.twitter.com/U8xF47hPMi
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 7, 2024
पुलिस और पत्थलगांव स्वास्थ्य अमला सक्रिय
रहस्यमयी बीमारी से घर की दो बच्चियों की मौत से परिजनों में दहशत और गम का माहौल है। इस मामले में पुलिस और पत्थलगांव स्वास्थ्य अमला सक्रिय है। दोनों बच्चियों की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
झोलाझाप डॉक्टर कर रहा था इलाज
बताया जा रहा है कि, दोनों बच्चियों को पीलिया था। उनका इलाज गांव का ही एक झोलाछाप डॉक्टर कर रहा था। साथ ही परिजन जड़ी-बुटी का भी उपयोग कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।\