Logo
रोड एक्सीडेंट में वीआईपी रोड स्थित अमलतास सोसाइटी निवासी श्रेष्ठा सतपथी की कार की ठोकर लगने से मौत हुई है।

रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में अपने पिता के लिए दवा लेने जा रही एक युवती की रोड एक्सीडेंट में मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। एक्सीडेंट करने के बाद भीड़ की पिटाई के डर से कार चालक कार खम्हारडीह थाना में छोड़ कर मौके से फरार हो गया। कार नंबर के आधार पर पुलिस कार चालक के बारे में जानकारी जुटा रही है। घटना गुरुवार दोपहर दो बजे के करीब की है। बताया जा रहा है, युवती नीट का एग्जाम पास कर डॉक्टर की पढ़ाई  करने की तैयारी में जुटी थी। एक्सीडेंट के बाद माता-पिता का घटना दोपहर दो बजे तेलीबांधा थाना क्षेत्र की पिटाई के डर से आरोपी कार खम्हारडीह थाना में खड़ा कर मौके से फरार अपनी बेटी को डॉक्टर बनाने का सपना अधूरा रह गया। 

पुलिस के मुताबिक,  रोड एक्सीडेंट में वीआईपी रोड स्थित अमलतास सोसाइटी निवासी श्रेष्ठा सतपथी की कार की ठोकर लगने से मौत हुई है। पुलिस के अनुसार युवती स्कूटी से अपने पिता के लिए दवा लेने के लिए रिंग रोड से सटे सर्विस मार्ग से तेलीबंधा की तरफ आ रही थी। इसी दौरान वीआईपी रोड होते हुए तेज रफ्तार कार सीजी 14 एमपी 0686 के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार चलाते हुए सामने से युवती की स्कूटी को ठोकर मार दी। कार की ठोकर लगने से युवती अपनी स्कूटी से मुंह के बल गिरकर बेहोश हो गई। घटना के बाद आसपास उपस्थित लोगों ने युवती को उपचार के लिए अस्पताल दाखिल किया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना होटल एरिना के सामने की है।

मृतका दो भाई बहन थे, पिता एसबीआई में एजीएम

पुलिस के मुताबिक, मृतका दो भाई बहन थे, श्रेष्ठा बड़ी थी। छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है। श्रेष्ठा के पिता एसबीआई में एजीएम के पद पर पदस्थ हैं। घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

5379487