रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशेड़ी नाती ने अपनी बुजुर्ग नानी की हत्या कर दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी नाती की तलाश में जुट गई। मामला खमतराई थाना क्षेत्र के शहीद नगर का है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम रवि यादव है। बताया जा रहा है कि, 3 नवंबर को रवि शराब के नशे में अपनी नानी 70 साल की भूरी बाई से पैसे मांग रहा था। भूरी बाई ने उसको पैसे देने से मना कर दिया तो गुस्साए रवि ने लकड़ी के बट्टे से उन पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर नहीं गए बल्कि घर पर ही घरेलू इलाज कर रहे थे। घरेलू इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस बीच आरोपी नाती फरार हो गया है।
इसे भी पढ़ें...इंसान बना शैतान : बाड़े में घुसकर बकरी का घोंट डाला गला, कैसे व्याकुल होकर मिमियाती रहीं साथी बकरियां, देखिए VIDEO
आरोपी नाती फरार
वहीं पीएम रिपोर्ट में सर में चोट लगने से मौत का खुलासा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक की तलाश में पुलिस जुट गई है।