संतोष कश्यप/अंबिकापुर- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में शिक्षा विभाग सख्त होता हुआ नजर आया है। यहां पर शराबी हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया है। BEO के निरीक्षण के दौरान हेड मास्टर शराब के नशे में देखा गया था। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने सख्त एक्शन लिया है। यह पूरा मामला उदयपुर ब्लॉक के देवीटिकरा मिडिल स्कूल का है।
हेड मास्टर का नाम क्या है
जानकारी के अनुसार, हेड मास्टर का नाम अमरदीप तिर्की बताया जा रहा है। शिकायत के बाद शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक ने कार्यवाही करते हुए शराबी हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है।
हेडमास्टर शराब के नशे में स्कूल आता था
कुछ दिन पहले सूरजपुर के रामानुज नगर ब्लॉक के सुरता ग्राम पंचायत के छतपारा प्राथमिक स्कूल से शराबी हेडमास्टर का मामला सामने आया था। छात्र और परिजनों ने आरोप लगाया है कि, हेडमास्टर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आते हैं। इस मामले की शिकायत के बाद बीईओ (Block Education Officer) ने शिक्षक पर कार्रवाई करने के लिए जिला के अधिकारियों को निर्देश दिया था।
शिक्षक के व्यवहार से परेशान होकर छात्रों ने अपने परिजनों को बताया कि, सर शराब पीकर स्कूल आते हैं और अपशब्द बोलकर मारपीट करते हैं। छात्रों के कहने पर परिजनों ने शिक्षक समय लाल से सवाल किया तो उन्होंने तन कर कहा- कोई बताए तो आखिर मैंने कब शराब पी है। ये सारे आरोप झूठे हैं।
शिकायत के बाद निरीक्षण के लिए स्कूल पहुंचे बीईओ
परिजनों ने इसकी शिकायत बीईओ से की। इसके बाद बीईओ अपने सहयोगियों के साथ निरीक्षण करने स्कूल पहुंचे। वहां पर उन्होंने छात्रों और परिजनों से जानकारी ली।
शिक्षक पर होगी कार्रवाई- बीईओ
बीईओ ने बताया कि, जांच में पता चला है कि शिक्षक शराब के नशे में स्कूल आया था। इससे पहले भी उसके खिलाफ शिकायत मिली थी लेकिन माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया गया था। वह दोबारा से शराब पीकर स्कूल आ रहा है। इसलिए रिपोर्ट तैयार कर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई है। जल्द ही शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी।