जशपुरनगर। पांचवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र नहीं पहुंचने वाले शराबी प्रधान पाठक शीतल राम नागदेव को निलंबित कर दिया गया है। ज्ञात हो की प्राथमिक शाला कुकूटोली में पांचवीं बोर्ड के लिए नागदेव को केंद्र अध्यक्ष बनाया गया था। सोमवार को बच्चे केंद्राध्यक्ष का इंतजार करते रहे।
घटना की जानकारी बीईओ को मिली तो उन्होंने केंद्राध्यक्ष की खोज खबर ली। तब पता चला कि वह अपने घर के पास नशे की हालत में गिर पड़ा है। तब दूसरे केंद्राध्यक्ष को भेजकर परीक्षा संपन्न कराई गई। इस मामले में बगीचा बीईओ ने कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था।
इसे भी पढ़ें... चार टीचर्स को किया गया सस्पेंड : शराब के नशे में स्कूल आया टीचर, एक बिना बताए लंबे समय से था गायब
निलंबन आदेश जारी
जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय प्राथमिक शाला कुकुटोली के प्रधानपाठक एवं केंद्राध्यक्ष शीतल राम नागदेव को निलंबित करने का आदेश जारी किया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी फरसाबाहर तय किया गया है।