Logo
सुपेबेड़ा गांव के लोग सालों से शुद्ध पानी के अभाव में मर रहे हैं।गांव में अब तक 83  से अधिक शख्स की मौत किडनी की बीमारी से हो चुकी है।

मैनपुर। गरियाबंद के सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी की वजह से फिर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अब तक करीब 83 लोगों की मौत इस बीमारी की वजह से हो चुकी है। 

जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम नवीन सोनवानी है। नवीन 2017 में किडनी को बीमारी से ग्रसित हुआ था, धीरे-धीरे रोग बढ़ते गया पीड़ित को दो महीने पहले एम्स में भर्ती कराया गया था। इस बीच 10 बार डायलिसीस भी किया गया, लेकिन इस दो माह में पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मजदूर परिवार को आधा-अधूरा इलाज करा कर वापस 14 मार्च को लौटना पड़ा।

चिकित्सकीय सलाह लिए बगैर वापस ले आए थे

मामले में सीएमएचओ गार्गी यदु ने बताया कि पीड़ित का इलाज एम्स में चल रहा था, आधे- अधूरे इलाज के बीच परिवार वाले बगैर डॉक्टर की सलाह के वापस ले आए, स्थानीय स्तर पर स्तर पर मौजूद सुविधाओं के बीच देवभोग बीएमओ की देखरेख में इलाज जारी था। जहां शुक्रवार को पीड़ित की मौत हो गई।

5379487