Logo
बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवाओं के कारण मौसम बदल रहा है। छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवाओं के कारण मौसम में बदलाव के आसार हैं।अगले दो-तीन दिनों तक तापमान में खास बदलाव नहीं होगा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, जशपुर, जांजगीर समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। 

raipur weather
रायपुर का मौसम

वहीं 21 जनवरी की सुबह राजधानी में झमाझम बारिश हुई थी। आज भी सुबह से बारिश के आसार बने हुए हैं। आने वाले समय में तापमान में गिरावट हो सकती है।
 
सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन 
मौसम विभाग के विशेषकों ने कहा कि, दक्षिण से भी हवाएं तेज हो रही है। इसका असर मध्य इलाके में दिखाई दे रहा है। इसी वजह से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। सुबह के वक्त कोहरे के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं देता, वहीं रात के वक्त सर्द हवाएं चलती है। शहरी इलाकों से ज्यादा ठंड आउटर में महसूस हो रही है। 

5379487