Logo
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ओडिशा की जनता को डबल इंजन सरकार के फायदे गिनाएं और कहा, मात्र 4 महीने में छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किए हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ओडिशा में शुक्रवार को तीन सभाएं लीं। यहां पर उन्होंने बताया, ओडिशा में भाजपा ने जो घोषणापत्र बनाया है, उसमें प्रदेशवासियों के हित के लिए बहुत कुछ है। भाजपा सरकार बनने पर यहां किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान की कीमत मिलेगी, हमारी माताओं को पचास हजार रुपए का वाउचर मिलेगा। बुजुर्ग, दिव्यांग और बुनकरों को तीन हजार रुपए भत्ता मिलेगा। छोटा-मोटा काम करके अपना जीवन-यापन करने वाले लोगों को हमारी सरकार पचास हजार रुपए का लोन देगी। ओडिशा की पच्चीस लाख दीदियों को लखपति दीदी बनाया जाएगा। यहां के पांच लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। यहां पंद्रह लाख प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे। इसीलिए आने वाले चार जून को बीजेडी सरकार की एक्सपायरी डेट है और दस जून को यहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ओडिशा की जनता को डबल इंजन सरकार के फायदे गिनाएं और कहा, मात्र 4 महीने में छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किए हैं। बीजेडी सरकार को घेरते हुए सीएम साथ ने कहा, यहां चौबीस वर्षों से नवीन पटनायक की सरकार है, मगर दुर्भाग्य कि चौबीस वर्षों में वे ओड़‌या नहीं सीख पाए, तो वो ओडिशा के लोगों की तकलीफ को कैसे समझेंगे। लोग कहते हैं कि ओडिशा की सरकार को नातील बाबू नहीं कोई दूसरा आद‌मी चला रहा है। यह बड़ी विचित्र बात है। उन्होंने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का लाभ आम आदमी को व मिलने का आरोप लगाया और कहा बीजेडी सरकार ने केंद्र की योजना का नाम बदलकर बीजू स्वास्थ्य योजना कर दिया। लेकिन राज्य के प्राइवेट हॉस्पिटल में इसका लाभ ठगरीब को नहीं मिलता है। यह दुर्भाग्यजनक है। 

मोदी का कोई विकल्प नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, यह लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की बागडोर सौंपने का चुनाव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  मरीच परिवार से आते हैं. इसलिए गरीबों की पीड़ा उन्हें अच्छे से पता है। नरेंद्र मोदी देश के गांव गरीब, किसान, मजदूर सबकी चिंता करते हैं। प्रतिदिन 18 घंटे काम करते हैं। 140 करोड़ भारतवासियों को अपना परिवार मानते हैं। उन्होंने गरीबों को तगैस सिलेंडर देने, पक्के घर देने, स्वच्छ पानी, मुफ्त उपचार की सुविधा, बैंक खाता खुलवाने से लेकर शौचालय हालवाने का काम किया। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाने, जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने के साथ देश को आतंकवाद से मुक्ति दिलाने का काम पिछले दस साल में मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है। उनका कोई विकल्प ही नहीं है।

5379487