Logo
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का लोकसभा चुनाव बस्तर में 19 अप्रैल को है। इससे पहले आज शाम चुनाव प्रचार थमने वाला है।

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में आज चुनाव प्रचार थमने वाला है। प्रदेश में पहले चरण का मतदान बस्तर सीट पर 19 अप्रैल को होना है। मतदान के 48 घंटे पहले बस्तर में आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद सबी राजनीतिक दलों के नेता घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे और पार्टी के लिये वोट मांगेंगे। 

बता दें, बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता 19 अप्रैल को वोट डालेंगे। बस्तर सीट के लिए चुनाव आयोग ने कुल 1961 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिनमें से 96 बहुत ही संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। मंगलवार को बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर में 56 मतदान दलों के 336 मतदानकर्मियों को  हेलिकॉप्टर से भेजा गया। वहीं आज बुधवार को भी 100 मतदान दलों के कर्मियों को भेजा जाएगा।  

बस्तर में मतदान के लिये सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुरक्षा के लिए सभी इंतेजाम भी पुख्ता कर लिये गए हैं। कुल 36 हजार जवानों को सुरक्षा के लिये तैनात किया गया है। वहीं आपात स्थिति जैसे नक्सल हमले से निपटने के लिये सभी वोटिंग बूथों पर हेलिकॉप्टर-चॉपर की भी व्यवस्था की गई है। 

jindal steel jindal logo
5379487