Logo
महाराश्ट्र चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक पहुंचे धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने प्रचार समाप्त होने के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सौजन्य मुलाकात की।

हेमंत वर्मा- धरसींवा। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवम्बर को मतदान होने जा रहा है। जहां चुनाव प्रचार में धरसींवा विधायक अनुज शर्मा नागपुर पहुंचे हुए थे। उन्होंने वहां भाजपा प्रत्याशी कृष्णा पंचम खोपड़े के लिए वोट मांगा। 

बता दें कि, इस विधानसभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़िया लोग बड़ी संख्या में निवासरत हैं। यहां उनकी जनसंख्या लाखों में है। पूर्व नागपुर विधान सभा में इस बार छत्तीसगढ़ियों की बड़ी भूमिका होगी। बुधवार 20 नवम्बर को मतदान होना है। प्रदेश वापस लौटने से पूर्व धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने वरिष्ठ भाजपा नेता, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके निज निवास पर सौजन्य भेंट कर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गमछे से उनका अभिनंदन किया। 

Minister Nitin Gadkari, MLA Anuj Sharma
विधायक अनुज शर्मा ने मंत्री नितिन गडकरी से सौजन्य मुलाकात की

नागपुर पूर्व क्षेत्र में छत्तीसगढ़ियों की बड़ी संख्या

महाराट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान का शोरगुल समाप्त हो गया है। अब सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता एक दिन बाद 20 नवंबर को जन वोटिंग के जरिए करेगी। वहीं, इस चुनाव छत्तीसगढ़ की प्रवासी जनता के वोट पूर्व नागपुर विधान सभा में अपनी महती भूमिका निभाएगी। क्योंकि इस विधान सभा क्षेत्र में ही छत्तीसगढ़ मूल के मतदाता बड़ी संख्या में निवास करते हैं। उनके बीच धरसींवा विधायक अनुज शर्मा को स्टार प्रचारक के रूप में भेजा गया था। श्री शर्मा ने यहां महायुति के प्रत्याशी के लिए वोट मांगे।

अनुज शर्मा के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे स्टार प्रचारक पद्मश्री व धरसींवा विधायक श्री अनुज शर्मा ने  सोमवार को नागपुर के पूर्व विधानसभा की में महायुति प्रत्याशी कृष्णा खोपड़े के समर्थन में रोड शो एवं जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान श्री शर्मा की जनसभा में छग के प्रवासी लोगों ने अविस्मरणीय प्रेम का प्रदर्शन कियाा। 

इसे भी पढ़ें...नेता प्रतिपक्ष ने गवर्नर को लिखी चिट्ठी : महंत बोले- विधानसभा सत्र के बीच पड़ रही है गुरु घासीदास जयंती

शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

इस दौरान सभा मे श्री शर्मा ने अपने चित्त परिचित अंदाज में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है। उन्होने कहा कि, कुछ लोग गलती से कांग्रेस में चले गए। अब आज वो सर फोड़ रहे हैं कि, गलती से हम कहां फंस गए। भगवान श्रीराम के मामले में भी कांग्रेस की सारे पोल खुली हुई है। सनातन का विरोध कांग्रस के चरित्र में रहा है। इनके लिए हम एक ही नारा लगाते हैं जो राम के नहीं वो काम के नहीं।

5379487