अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथी का शावक अपने झुंड से बिछड़ गया और गड्ढे में गिर गया। उसे बचाने के लिए चार घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। यह मामला बाकारूमा रेंज के जमाबीरा बीट का है।
रायगढ़। गड्ढे में गिरा हाथी का शावक, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर #raigarh #elephant #chhattisgarh pic.twitter.com/BtqtsHJgPX
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 30, 2025
मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले में हाथी का शावक गड्ढे में गिर गया। करीब चार घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे गड्ढे से बाहर निकाला गया।
कुछ दिनों पहले तालाब में डूबने से हुई थी हाथी के शावक की मौत
वहीं पिछले दिनों रायगढ़ के ही धरमजयगढ़ वन मंडल के किदा बीट अंतर्गत ग्राम जामपाली में एक हाथी के शावक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। हाथी पानी और भोजन की तलाश में जंगल से गांव की ओर आ रहे हैं। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। वहीं वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।
करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत
उल्लेखनीय है कि, कुछ महीने पहले धरमजयगढ़ वन मंडल के क्रोध बीट में करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई थी। इस इलाके में पिछले एक महीने से 12 गौतमी हाथियों का दल विचरण कर रहा था। एक हाथी झुंड से बिछड़कर खेत की ओर आया और करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल वन विभाग की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।