Logo
दंतैल हाथियों ने व्यक्ति को कुचलकर मार दिया है। यही नहीं हाथी ने व्यक्ति को मारने के बाद शव को फुटबाल बनाकर खेला है।

जितेंद्र सोनी/जशपुर- छत्तीसगढ़ के जशपुर में दंतैल हाथियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच पत्थलगांव वनपरिक्षेत्र के बालाझार गांव में  दंतैल हाथियों ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार दिया है। यही नहीं हाथियों ने व्यक्ति को मारने के बाद शव को फुटबाल बनाकर खेला है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं वन विभाग हाथी की मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं। 

मृतक क्या करता था...

मृतक अघन साय झार फूंक का काम करता था। जो बीती रात झार फूंक कर जंगल के रास्ते अपने घर लौट रहा था। उसी वक्त हाथियों के बीच मुठभेड़ हो गई और उस पर हमला कर उसे पटकर पटकर मार डाला...

परिक्षेत्राअधिकारी ने क्या बताया...

वन परिक्षेत्राअधिकारी कृपा सिंधु पैंकरा ने बताया कि, बालाझार बिट क्षेत्र में 15 दिनों से एकल हाथी विचरण कर रहा है। वन स्टाफ लगातार जंगलों के तरफ आने के लिए मना करते हैं। इसके बावजूद वो व्यक्ति जंगल से जा रहा था। इन सब के बीच हाथी से मुठभेड़ हो गई और हाथी ने पटक-पटक उस मार डाला, जिसके बाद वन विभाग की तरफ से मृतक के परिजनों को तत्कालीन सहायता राशि के तहत 25 हजार दिए गए हैं। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि, हाथी ने मृत शरीर के साथ घंटो तक फुटबाल बनाकर खेला...

5379487