Logo
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की केवाईसी अब ऑनलाइन की जायेगी। इससे नियोक्ताओं और सदस्यों को आरपीएफसी के कार्यालयों में घोषणा पत्र जमा करने में आने वाली कठिनाइयों में कमी आएगी। 

रायपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के केवाईसी में किसी भी प्रकार का सुधार अब ऑनलाइन किया जायेगा। जिसके तहत नाम, जन्मतिथि, लिंग, माता-पिता का नाम आदि शामिल किया जायेगा। राष्ट्रीय नियोक्ता महासंघ और छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष प्रदीप टंडन ने इसका स्वागत किया है।

श्री टंडन ने कहा कि, इससे नियोक्ताओं और सदस्यों को आरपीएफसी के कार्यालयों में घोषणा पत्र जमा करने में आने वाली कठिनाइयों में कमी आएगी। क्योंकि अब वे इसे अपने घर बैठे ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। यह टेक्नोलॉजी के विस्तार के साथ प्रणाली को सरल बनाने के लिए ईपीएफओ की उपलब्धियों में से एक है ताकि इंटरफ़ेस को कम किया जा सके और टेक्नोलॉजी के माध्यम से सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। 

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम 

श्री टंडन ने आगे कहा कि, यह प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत और व्यापार करने में आसानी के प्रयास की दिशा में एक कदम है। फेडरेशन के अध्यक्ष आशीष विग ने श्रमिक वर्ग के कल्याण के लिए प्रधान मंत्री के मिशन को पूरा करने में उनकी पहल के लिए पूरे ईपीएफओ को बधाई दी।

5379487