गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जवानों का एक्शन जारी है। इसी कड़ी में 19 जुलाई को बीजापुर के इलमिडी इलाके में मुठभेड़ हुई थी। जिसके बाद बारिश शुरू हो गई और तक़रीबन 4 दिनों से ग्रेहाउंड्स के जवान बाढ़ में फंसे रहे। जवानों के फंसे होने की सूचना मिलते ही अधिकारियों ने जंगल में फंसे पुलिसकर्मियों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर वाजेड पहुंचाया।
इलमिडी इलाके में मुठभेड़ के बाद ग्रेहाउंड्स के जवान बाढ़ में फंस गए थे. जिसके बाद अधिकारियों ने जंगल में फंसे पुलिसकर्मियों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर वाजेड पहुंचाया. @DistrictBijapur #Chhattisgarh #Encounter pic.twitter.com/2oPCAJFHfJ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 22, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, 19 जुलाई को बीजापुर के इलमिडी इलाके में मुठभेड़ हुई थी। वापसी के दौरान जवान तेलंगाना के पेनगुल नदी में आये बाढ़ में फंस गए थे। तक़रीबन 4 दिनों तक ग्रेहाउंड्स के जवान बिना राशन और खाद्य सामग्री के बाढ़ में फंसे रहे। पांच दिन पहले जवान ऑपरेशन के लिए बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर आए थे। लौटते समय खराब सड़क और बारिश के कारण जंगल में फंस गए।
पांच दिनों से जंगल में फंसे थे जवान
जवानों के फंसे होने की सूचना मिलते ही अधिकारियों ने जंगल में फंसे पुलिसकर्मियों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर वाजेड पहुंचाया। बताया जा रहा है कि, करीब पांच दिनों से जंगल में फंसे होने के बाद जवान खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं। जिसके कारण जवानों को सेना के हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर कंधो पर लादकर बस तक ले जाया गया।
@DistrictBijapur #Chhattisgarh #Encounter https://t.co/afx9tb9lcj pic.twitter.com/BVBhlddhhI
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 22, 2024