संतोष कश्यप/अम्बिकापुर- भाजपा ने 15 साल छत्तीसगढ़ की सत्ता को संभाला, इतने लंबे वक्त की पारी खेलने के बाद अचानक 2018 में कांग्रेस ने जीत हासिल कर यहां की कमान अपने हाथों में ले ली, लेकिन 2023 में भाजपा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि, मोदी है तो मुमकिन है...इन सब के बीच विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने ईवीएम मशीन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं....क्या कहा...पढ़िए
दुनिया ने ईवीएम मशीन को त्यागा...
टीएस सिंहदेव ने कहा कि, दुनिया ने ईवीएम मशीन को त्याग दिया है। सिर्फ 16 देश ऐसे हैं, जो ईवीएम मशीन को इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन यहां पर तो ईवीएम मशीन के चलते चुनाव के प्रक्रिया प्रश्न चिन्ह उठता हुआ नजर आ रहा है। ईवीएम मशीन बनाने वाले कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर में काम करने वाले कई लोग बीजेपी से जुड़े हुए नहीं हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि ईवीएम बनाने वाली एक कंपनी का लाइसेंस रद्द हो गया है। इसके अलावा 20 लाख ईवीएम मशीन का कोई अता-पता नहीं है।
विकसित देशों ने त्याग दिया ईवीएम...
जानकारी के मुताबिक, 2023 में हार के बाद जब टीएम सिंहदेव से पूछा गया था कि, जनता ने हराया या फिर ईवीएम की वजह से हारे…इस पर उन्होंने कहा था कि, ईवीएम का मुद्दा उठाना उचिन नहीं है। मैं ईवीएम के पक्ष में इसलिए नहीं हूं क्योंकि विकसित देशों ने इस प्रणाली को त्याग दिया है।