Logo
आबकारी विभाग ने शनिवार को वीआईपी रोड स्थित एक फार्म हाउस सहित तीन अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्रवाई  की है। सौ लीटर महंगी शराब जब्त की है।

रायपुर। आबकारी विभाग ने शनिवार को वीआईपी रोड स्थित एक फार्म हाउस सहित तीन अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्रवाई करते हुए सौ लीटर शराब जब्त की है। आबकारी विभाग की टीम ने शगुन फार्म हाउस से हरियणा निर्मित प्रीमियम क्वालिटी की 55 लीटर से ज्यादा महंगी शराब जब्त की है। कार्रवाई आबकारी आयुक्त आर. संगीता, कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर आबकारी उपायुक्त रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई। 

आबकारी विभाग द्वारा जारी बयान के मुताबिक, शराब की अवैध बिक्री की जानकारी मिलने पर वीआईपी रोड स्थित शगुन फार्म हाउस में छापे की कार्रवाई करते हुए परमानंद विश्वकर्मा के कब्जे से प्रीमियम ब्रांड शराब की जब्ती की गई। इसी तरह आबकारी विभाग की टीम ने अवंति विहार निवासी राजकुमार निषाद उर्फ राजू कबाड़ी, जोरा निवासी काजल शर्मा, खरोरा, भटिया निवासी जगमोहन भारद्वाज के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई करते हुए शराब जब्त की है। छापे की कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र तिवारी, आशीष सिंह, वैभव मित्तल एवं आबकारी उपनिरीक्षक प्रकाश देशमुख, कमल कोड़ोपी शामिल रहे। 

इसे भी पढ़ें...सालों से जब्त शराब का जखीरा नष्ट : विभिन्न ब्रांडों के 33 हजार लीटर मदिरा बुलडोजर से रौंदा गया

पार्टी के दौरान पहुंचा आबकारी अमला 

सूत्रों के मुताबिक, शगुन फार्म हाउस में शहर के बड़े कारोबारियों की वीकएंड पार्टी चल रही थी। शराब पार्टी आयोजित करने एक दिन के लिए जो लायसेंस बनता है, शराब परोसने वाले ने उक्त लायसेंस नहीं नहीं लिया था। इस बात की जानकारी मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की।

जितनी कीमत में अंग्रेजी, उससे कम में प्रीमियम

आबकारी विभाग की टीम ने शगुन फार्म हाउस में छापे की कार्रवाई करते हुए प्रीमियम रेंज की जगरमिस्टर, ग्लैनलेविट, जॉनी वॉकर गोल्ड लेबल, रोकु जीन, ग्रे गूज वोदका, सिल्वर पैटरॉन टकीला, जैकब क्रीक, सुला, कोरोना जैसे महंगी शराब जब्त की है। आबकारी विभाग ने फार्म हाउस से जो शराब जब्त की है, वे सभी ब्रांड हरियाणा से तस्करी कर मंगाए गए थे। जब्त शराब में ज्यादातर की छत्तीसगढ़ में कीमत प्रति बोतल पांच हजार से ज्यादा है। हरियाणा में उक्त शराब 12 सौ रुपए से दो हजार रुपए के बीच में मिलती है।

 

5379487