Logo
रायपुर के महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में विलुप्त लोक और जनजातीय कला उत्थान महोत्सव का आयोजन किया गया है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में विलुप्त लोक और जनजातीय कला उत्थान महोत्सव का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 8 से 10 दिसंबर तक शाम 6 बजे चलेगा। 

ये सभी देंगे अपनी कला की प्रस्तुति

8 दिसंबर को पंडवानी गायन इंदिरा बाई जांगड़े, पंथी लोकनृत्य धनीराम गिलहरे, राउत नाचा चंद्रहास साहू, सतनाम भजन हेमदास कुर्रे, छत्तीसगढ़ एनएसीएच राजित चक्रधारी आदि कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। 

Extinct Folk and Tribal Art Upliftment Festival,

9 दिसंबर को कमर जंजातिया नृत्य मोहित कुमार मोंगरे, सुआ नरुत्या माँ की महिमा दिलीप साहू भर्तृहरि, लोकगाथा रेखा जलक्षत्रि, बांस गीत शत्रुहन यादव, भुंजिया आदिवासी ओम कुमार आदि कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। 

इसे भी पढ़ें...गुरु पर्व की शुरुआत : जय सतनाम संगठन ने सेक्टर-6 में किया भव्य आयोजन, जलाए 5 हजार दीप

10 दिसंबर को मंदारी आदिवासी नृत्य सुरेंद्र कुमार सोरी, रामधुनी लोकनाट्य नंदकुमार निषाद, लोकनाट्य नाचा तिहारो राम साहू, जस झाकी प्रवीण धीवर, गेड़ी नृत्य रतनलाल निषाद आदि कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

5379487