Logo
सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की मंशा से प्रदेश सरकार की तरफ से चलाई जा रही "महतारी वंदन योजना" में बड़ी लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है।

प्रेम सोमवंशी/कोटा- छत्तीसगढ़ के कोटा में आर्थिक स्वावलंबन और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की मंशा से प्रदेश सरकार की तरफ से चलाई जा रही "महतारी वंदन योजना" में बड़ी लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। जहां मृतका महिला को पात्र सत्यापित कर जिम्मेदारों को योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। यह पूरा मामला कोटा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चपोरा का है। 

बता दें, मृतका चित्रा कोसले के पति सुरेंद्र कुमार कोसले के नाम से आवेदन क्रमांक एमवीवाय 001691481 महतारी वंदन योजना का लाभ पाने के उद्देश्य से आवेदन में फोटो, दस्तावेज़ के साथ फर्जी हस्ताक्षर किया गया। इसकी जांच की जिम्मेदारी ग्राम सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर की थी। आवेदन की जांच में लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि, आवेदन सत्यापित हो गया और मृतक के खाता क्रमांक xxxxx20920 में महतारी बंधन योजना की 1 हज़ार रू राशि जाने लगी। समय रहते यदि मामला उजागर नहीं होता तो खाते में हर महीने राशि पहुंचती रहती...

2 साल पहले महिला की हुई मृत्यु

जानकारी के मुताबिक, 2 साल पहले महिला की मृत्यु हो गई है। वे दो बच्चों की मां थी। जिसका राशनकार्ड,आधार कार्ड,बैंक खाता का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। इस मसले को लेकर सीईओ युवराज सिन्हा ने कहा कि, अगर ऐसा हुआ है तो जांच की जाएगी और जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं जनपद पंचायत कोटा के अध्यक्ष मनोहर सिंह राज ने कहा कि, महतारी वंदन योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित दोषियों पर जांच कर कर कार्रवाई की जाएगी।

5379487