Logo
फरसगांव विकासखंड के NH 30 केशकाल घाटी में हादसों का दौर जारी है। जहां बुधवार को एक विशाल काय ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया और आवागमन बाधित हो गया है।

कुलजोत संधू- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के फरसगांव विकासखंड के NH 30 केशकाल घाटी में हादसों का दौर जारी है। जहां बुधवार को एक विशाल काय ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया और आवागमन बाधित हो गया है। ट्रेलर में लोहे से बना फेब्रिकेशन सामान लोड है। ट्रेलर जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहा था। इस रास्ते से आने वाले सभी 16 चक्के से अधिक बड़े वाहनों को दादरगड़ में रोक दिया गया है। पुलिस मौके पर तैनात है और वन वे कर वाहनों को धीरे- धीरे निकालने का सिलसिला जारी है। 

इसे भी पढ़ें... अनूठे फरमान से बस्तर में सनसनी : गणेश उत्सव मनाने पर जुर्माना की धमकी

नाले में गिरी बाइक, दो की मौत 

लोरमी में तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकराकर नाले में जा गिरी। हादसे में दो बैगा युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। ज्ञान सिंग बैगा, धरम सिंह बैगा और नच्कार बैगा बाइक में नई बाइक की किश्त पटाने के लिए घर से लोरमी जाने  के लिए निकले थे। वनांचल के ग्राम बिजराकछार मार्ग स्थित पुलिया के पास पहुंचे ही थे, कि तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकराकर नाले में जा गिरी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। 

तेज रफ्तार में थी बाइक 

ग्रामीणों ने बताया की बाइक तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर नाले में गिर गई। जिससे दो लोगों की मौत हो गई। वहीं पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शवों को पंचनामा के बाद पीएम के लिए रवाना किया। चौकी प्रभारी सत्येंद्र पूरी गोस्वामी ने बताया कि, पुलिस बाइक को जब्त कर मामले की विवेचना मे जुट गई है।
 

5379487