कुलजोत संधू/फरसगांव- छत्तीसगढ़ के कोंडागांव के ग्राम फरसगांव में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक हफ्ते में दूसरी बार नक्सलियों का बड़ा जखीरा पकड़ा गया है। पुसिल ने भारी मात्रा में अलग-अलग तरह की समाग्री बरामद की है। इस फोटो और वीडियो के जरिए आप देख सकते हैं की क्या-क्या बरामद किया गया है।
फरसगांव- कई जवान पहाड़ी इलाके से खोद-खोदकर निकाल रहे समाग्री. @KondagaonDist #Chhattisgarh #CRPF pic.twitter.com/dIlPd4r38S
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 19, 2024
बता दें, कोंडागांव जिले के सुंदर अंचलों में लगातार पुलिस की टीम तैनात है। ताकी नक्सलियों के पास भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किए जा सके, इधर, कुदाड वाही की पहाड़ी इलाके में भी सामाग्री मिली है। यह पूरा मामला कोंडागांव जिले के धनोरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
फरसगांव- भारी मात्रा में नक्सलियों का जखीरा पकड़ा गया. #Chhattisgarh @KondagaonDist #naxal pic.twitter.com/65rWUOLC3m
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 19, 2024
जवानों ने नक्सलियों को घेरा
छत्तीसहगढ़ के बीजापुर जिले के जंगल में ग्रेहाउंड्स के जवानों ने नक्सलियों की बड़ी टीम को घेरा है। जानकारी मिली है कि, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर नक्सली और ग्रेहाउंड के जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में अब तक एक नक्सली के शव के साथ हथियार बरामद किया गया है। बीजापुर जिले के इल्मीड़ी के जंगलों में मुठभेड़ चल रही है। खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।