कुलजोत सिंह संधु- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के फरसगांव में एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी है। पिता ने बेटे को खेतों में निंदाई करने को कहा, जिसके बाद दोनों के बीच में विवाद बढ़ गया। जिसके बाद गुस्साए पिता ने चाकू से वार कर बेटे की हत्या कर दी। उरंदाबेडा थाना क्षेत्र के मोदे बेड़मा की है यह घटना।
फरसगांव में एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी है। पिता ने बेटे को खेतों में निंदाई करने को कहा, जिसके बाद दोनों के बीच में विवाद बढ़ गया। जिसके बाद गुस्साए पिता ने चाकू से वार कर बेटे की हत्या कर दी। pic.twitter.com/8HNKoAP9z4
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 15, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, 13 सितंबर की शाम को पिता ने अपने पुत्र को खेतो में निदाई कार्य (घास निकालने ) के कार्य के लिए कहा। निदाई कार्य के लिए 3 किवंटल धान बेचना पड़ेगा। इसी बात को लेकर पिता और पुत्र की आपस में बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ी की बेटे दल सिंह ने अपने पिता लछमा राम पर हाथ उठा दिया। जिसके पश्चात गुसाए पिता ने पास में पड़े धारदार चाकू से बेटे के पेट पर वार कर दिया। जिससे बेटा अचेत होकर आंगन में गिर पड़ा। जहां अत्याधिक खून बह जाने की वजह से बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें... सड़क हादसा : सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष समेत चार लोग घायल, इलाज जारी