Logo
राजधानी रायपुर से लगे ग्राम पंचायत अकोलिखुर्द के गरीब किसान का बेटा नायब तहसीलदार बनेगा। CGPSC में 17 वां रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 

डागेश यादव-आरंग। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के समीप एक छोटे से गांव का बेटा तहसीलदार बनने जा रहा है। आरंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बोहारडीह ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम अकोलिखुर्द के गरीब किसान के बेटे का चयन नायब तहसीलदार पद के लिए हुआ है। ग्राम बोहारडीह के गरीब किसान बलित राम चतुर्वेदी का बड़ा बेटा त्रिलोक चतुर्वेदी ने CG PSC में 259 वां स्थान व अनुसूचित जाति वर्ग में पूरे प्रदेश मे 17 वां रैंक हासिल कर नायब तहसीलदार का पद हासिल किया है। 

बचपन से पढ़ाई में प्रतिभावान रहे त्रिलोक की प्रारम्भिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय माना कैंप रायपुर से हुई। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए पिता ने मेहनत मजदूरी कर त्रिलोक को नई दिल्ली स्थित श्रीराम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से स्नातक करने भेजा। जहाँ पर पढ़ाई में त्रिलोक हमेशा अव्वल रहे। स्नातक पूरा करने के बाद त्रिलोक ने सिविल सेवा मे जाने के लिए रात दिन मेहनत की। 

 Trilok Chaturvedi
त्रिलोक चतुर्वेदी बनेगा नायब तहसीलदार

इसे भी पढ़ें...CGPSC- 2023 : हर्ष वर्मा की मेहनत रंग लाई, असिस्टेंट जेल सुप्रीडेंटेंड बने स्टेट टैक्स ऑफिसर

सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों को दिया 

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर नायब तहसीलदार बने। त्रिलोक के पिता  बलित चतुर्वेदी किसान है। माता भगवनतिन चतुर्वेदी गृहणी है। 4 भाई बहन मेे त्रिलोक बड़े है, उनके अलावा परिवार में  एक भाई और दो बहन है। त्रिलोक के सफलता से पूरा गाँव समाज और क्षेत्र गौरवन्वित महसूस कर रहा है। त्रिलोक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भाई-बहन सहित अपने दयाराम साहू सर, कीर्तन साहू सर, सुशील कुमार गुप्ता सर सहित करूण कुमार डहरिया डिप्टी कलेक्टर और सतनाम एजुकेशन फाउंडेशन को दिया है। 

ग्रामवासियों ने दी बधाई 

त्रिलोक के इस सफलता पर क्षेत्र के जनपद सदस्य और पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग उनकी मामी पुष्पा पिन्टू कुर्रे और ग्राम पंचायत अकोलिखुर्द के सरपंच रामेश्वरी भागवत बघेल, संजय चेलक, देवव्रत बघेल, दुर्गा घृतलहरे, रंजीत घृतलहरे, किसन डहरिया, डॉ सप्तऋषि जोशी, जनपद सदस्य गण विकास टंडन लक्ष्मी हीरादास जांगड़े, खेदूराम डहरिया, दिव्या अनिल सोनवानी, ह्रदय लाल जांगड़े, दिलीप कुर्रे, नरसिंग पटेल, राजू घृतलहरे, कमल मांडले,  राकेश बांधे, ओमप्रकाश बांधे, नीलकमल बांधे, आदि ने हर्ष व्यक्त कर त्रिलोक चतुर्वेदी को बधाई दिया है।

5379487