कुलजोत सिंह संधू- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के केशकाल विधानसभा में लो वोल्टेज और बिजली कटौती ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बहीगांव क्षेत्र के अनेक गांव के किसानों ने वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या को लेकर बैठक की।
मिली जानकारी के अनुसार, केशकाल विधानसभा में लो वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या हो रही है। इससे किसान चिंतित हैं। परेशान किसानों ने इस समस्या को लेकर बैठक ली। बैठक में उन्होंने शासन-प्रशासन को 30 मार्च का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा है कि, अगर समस्या का हल नहीं निकला तो उग्र आंदोलन करेंगे।
नुकसान होने पर करेंगे मुआवजे की मांग
किसानों ने कहा कि, लो वोल्टेज और बिजली कटौती से फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। अगर समस्या का हल नहीं हुआ तो मुआवजे की मांग करेंगे। केशकाल विकासखंड के ग्राम बहीगांव के केकली प्लाट में सैंकड़ों की संख्या में किसानों ने बैठकर रणनीति बनाई है।