Logo
 शहर के 10 किलोमीटर दूर किलकिला मांड नदी से पानी सप्लाई करने वाली नगर पंचायत की मुख्य पाइपलाइन पूरी तरह बदहाल के कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। 

जितेन्द्र सोनी -जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सबसे बड़ा शहर पत्थलगांव में गर्मी के धमक आते ही पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। शहर के 10 किलोमीटर दूर किलकिला मांड नदी से पानी सप्लाई करने वाली नगर पंचायत की मुख्य पाइपलाइन पूरी तरह बदहाल के कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। 

दरअसल, किलकिला मांड नदी से पानी सप्लाई कराने के लिए नगर पंचायत के द्वारा 20 साल पहले पाइपलाइन बिछाई गई थी। इस पाइपलाइन की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि, नगर पंचायत द्वारा पानी संग्रहण के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर पानी फिर रहा है। गर्मी के दिनों में यह समस्या और गंभीर हो जाती है, जिससे शहर के लोगों को पीने के पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ता है। शहर में जल आपूर्ति के लिए वर्ष 2005 में किलकिला मांड नदी से बीटीआई चौक तक लगभग 40 लाख रुपए की लागत से पाइपलाइन बिछाई गई थी। इसके तहत नदी तट पर एक बड़ा पंप हाउस और पानी फिल्टर प्लांट भी स्थापित किया गया। तब से लेकर अब तक शहर के लोग इसी पाइपलाइन के सहारे पानी पा रहे हैं। 

 20 सालों में शहर की जनसंख्या में डेढ़ गुना वृद्धि हुई 

हालांकि, दो दशक बाद यह पाइपलाइन अब पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और जगह-जगह से टूट-फूट गई है। इससे हर रोज पानी का भारी नुकसान हो रहा है। नगर पंचायत द्वारा पाइपलाइन की मरम्मत तो की जाती है, लेकिन पुराने और जर्जर पाइप पानी के दबाव को सहन नहीं कर पाते हैं। नतीजतन, फूटी पाइपलाइन से रास्ते में ही हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो जाता है। पिछले 20 सालों में शहर की जनसंख्या में डेढ़ गुना वृद्धि हुई है।

पुरानी पाइपलाइन से जरूरत पुरी करना मुश्किल

वर्ष 2005 में जिस जनसंख्या को ध्यान में रखकर पाइपलाइन बिछाई गई थी, अब वह आवश्यकता से कम साबित हो रही है। बढ़ती जनसंख्या के अनुपात में पानी की मांग भी बढ़ गई है। लेकिन पुरानी पाइपलाइन से इस जरूरत को पूरा करना अब मुश्किल हो गया है। जनसंख्या वृद्धि के चलते गर्मी के दिनों में शहर के कई वार्डों में पानी की भारी किल्लत देखने को मिलती है। 

नए सिरे से पाइपलाइन बिछाने से समस्या होगी दुर 

नगर पंचायत के अधिकारियों का कहना है कि, इस समस्या से निपटने के लिए अब नए सिरे से पाइपलाइन बिछाने की जरूरत है। शहर में पानी की समस्या का स्थायी समाधान तभी संभव है, जब नई पाइपलाइन बिछाई जाए। इसके अलावा पीएचई (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग) को भी इस दिशा में कदम उठाने की जरूरत है। शहर के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि अमृत 2.0 योजना के तहत उन्हें जल्द ही शुद्ध और पर्याप्त पानी मिल सकेगा। 

 अमृत 2.0 योजना के तहत किया जा रहा नया प्रस्ताव तैयार 

कलेक्टर रोहित व्यास ने बताया  कि,  पत्थलगांव शहर के लिए अमृत 2.0 योजना के तहत नया प्रस्ताव तैयार किया है। इस योजना के तहत शहर के लोगों को शुद्ध और पर्याप्त पानी देने के लिए नई पाइपलाइन बिछाने का काम किया जाएगा। समस्या को स्थायी रूप से हल करने के लिए अमृत 2.0 योजना के तहत नई पाइपलाइन बिछाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। 

किलकिला नदी से जा रही पानी की सप्लाई 

विधायक गोमती साय ने कहा कि, किलकिला नदी से पानी की सप्लाई की जा रही है। आगामी दिनों में गाला और मांड नदी से पानी के सोर्स मिला है। दोनों जगह से शुरुआत होने से शहर के लोगों को पानी की किल्लत से निजात मिल सकती है।


 

5379487