जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सरहद पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सूचना मिली है कि, जवानों ने नक्सलियों के कंपनी नंबर-2 के बड़े कैडर्स को घेरा है। कुछ नक्सलियों के घायल होने की खबर भी सामने आई है। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि, सरहदी इलाके पीडिया-हितावर के बीच नक्सलियों की पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी ने अपना का हेड क्वार्टर बना रखा है। यहां पर नक्सलियों के बड़े कैडर मौजूद हैं। इसके बाद दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया।
कंपनी नंबर-2 के कमांडर DVCM वेल्ले टीम के साथ मुठभेड़ जारी
सर्चिंग के दौरान दंतेवाड़ा DRG के जवानों की नक्सलियों की पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के कंपनी नंबर-2 के साथ मुठभेड़ हो गई। नक्सलियों की कंपनी नंबर-2 के कमांडर DVCM वेल्ले टीम के साथ करीब 45 मिनट से गोलीबारी जारी है।
जवानों ने 50 से ज्यादा नक्सलियों को घेरा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां पर 50 से ज्यादा नक्सली मौजूद हैं। इनमें कुछ बड़े कैडर्स भी मौजूद हैं, जिन्हें जवानों ने घेर रखा है। अब भी मुठभेड़ जारी है।
यह खबर अभी अपडेट होगी।