Logo
सड़क हादसे के बाद आमतौर पर लोग तमाशबीन ही बने रहते हैं। लेकिन यहां ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखते हुए ट्रक के चालक और क्लीनर दोनो की जान बचाई।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। इस टक्कर से लहराकर ट्रक बिजली खंभे से जा टकराई। बिजली पोल से टकराते ही ट्रक में आग लग गई। वहीं हादसे में ड्राइवर को गंभीर चोंटे आई हैं। यह पूरा मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को ग्राम पोंड (चम्पारण) में सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े धान से भरा ट्रक को ठोकर मार दी। जिससे ट्रक पलट गया और उसमें लोड धान सड़क पर बिखर गया। इसके बाद बिजली पोल से टकरा गई। बिजली पोल से टकराकर हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। तारों के आपस में टकराने से तेजी से चिंगारी उठी, जिससे ट्रक में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक धूं-धूं कर जलने लगा।

ट्रक में फंसे ड्राइवर और कंडक्टर को सुरक्षित निकाला बाहर

इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने में लग गए। वहीं कुछ ही देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। साथ ही आसपास के लोगों की मदद से ट्रक में फंसे घायल ड्राइवर और कंडक्टर को तुरंत बाहर निकाल लिया गया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

5379487